Weather update: राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना, बंगाल की खाड़ी के कारण हो रहा बदलाव

rainfall
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Aug 17 2024 10:17AM

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव बन रहा है। इस वजह से पूर्व के राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम में कम दबाव बना है। इस वजह से बारिश होने की संभावना है।

इन दिनों देश में कई जगहों पर मानसून एक्टिव है। पश्चिमी, उत्‍तरी और पूर्वी हिस्‍सों में  मानसून एक्टिव हो रहा है। इस कारण ओडिशा, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, और दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इस बार मानसून में पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश हुई है। 

 

बता दें कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव बन रहा है। इस वजह से पूर्व के राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम में कम दबाव बना है। इस वजह से बारिश होने की संभावना है। राजस्थान में अगले 24 घंटे के दौरान जोधपुर, अजमेर और बीकानेर संभागों के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी और प्रवक्ता राधेश्याम शर्मा ने यह जानकारी दी।

 

जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार शुक्रवार सुबह से शाम साढे पांच बजे तक फलोदी में 43.2 मिलीमीटर, जैसलमेर में 14.4 मिमी, अलवर में 14.2 मिमी, पिलानी में 12.1 मिमी, श्रीगंगानगर में 12 मिमी, बीकानेर में 10.6 मिमी, बारिश दर्ज की गई। अलवर, सीकर, करौली, कोटा, भीलवाड़ा, टोंक, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के कुछ स्थानों पर शुक्रवार सुबह तक हल्की से मध्यम बारिश हुई। जयपुर मौसम केन्द्र के प्रवक्ता शर्मा के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान जयपुर, दौसा, बारां, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, पाली और सवाई माधोपुर जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हुई।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़