Nagpur violence: दोषियों को कब्र से भी खोद निकालेंगे, सीएम फडणवीस ने सख्त कार्रवाई का किया वादा

Nagpur
ANI
अभिनय आकाश । Mar 19 2025 6:20PM

हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए फडणवीस ने कहा, "जिसने भी हमला किया है, हम उसे कब्र से भी निकालेंगे और कार्रवाई करेंगे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को राज्य विधानसभा को संबोधित करते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति और नागपुर में हाल ही में हुई हिंसा से जुड़े सवालों का जवाब दिया। प्रशासन के रुख को स्पष्ट करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मेरे और पुलिस आयुक्त के बयान में कोई अंतर नहीं

मुख्यमंत्री फडणवीस ने दोहराया कि पुलिस आयुक्त (सीपी) ने कहा था कि जांच जारी है और अभी तक कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला गया है। उन्होंने कहा कि मेरे और पुलिस आयुक्त के बयान में कोई अंतर नहीं है।

इसे भी पढ़ें: पकड़ा गया नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड फहीम खान, नितिन गडकरी के खिलाफ लड़ चुका है चुनाव

कब्र से भी दोषियों को निकालेंगे

हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए फडणवीस ने कहा, "जिसने भी हमला किया है, हम उसे कब्र से भी निकालेंगे और कार्रवाई करेंगे।

नागपुर में शांति बनी हुई है, 1992 से कोई दंगा नहीं हुआ

इस बात पर जोर देते हुए कि नागपुर दशकों से शांतिपूर्ण बना हुआ है, मुख्यमंत्री ने कहा कि 1992 से नागपुर में कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ है। कुछ लोगों ने इस बार जानबूझकर हिंसा भड़काने की कोशिश की।

इसे भी पढ़ें: नागपुर हिंसा के सबसे अहम किरदार औरंगजेब के कब्र की कहानी क्या है? कैसे ये महाराष्ट्र की राजनीति का सेंटर प्वाइंट बन गया

कोई धार्मिक ग्रंथ नहीं जलाया गया

अफवाहों को खारिज करते हुए फडणवीस ने स्पष्ट किया, कोई धार्मिक ग्रंथ आयातित या जलाया नहीं गया। जानबूझकर गलत सूचना फैलाई गई कि एक पवित्र ग्रंथ में आग लगा दी गई है।

कानून व्यवस्था में चुनौतियां, लेकिन उनसे निपटने के लिए प्रतिबद्ध

कानून व्यवस्था बनाए रखने में चुनौतियों को स्वीकार करते हुए सीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने में कई चुनौतियां हैं, लेकिन हम उनसे निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। सरकार ने आश्वासन दिया है कि झूठी अफवाहें फैलाने और हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, जांच जारी रहने के कारण नागपुर में शांति बनी हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़