Farmers Protest: Bajrang Punia ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- दोनों किसानों का...

bajrang punia (2)
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 21 2025 11:09AM

बजरंग पूनिया ने कहा कि किसान जो भी मांग कर रहे हैं वो उचित है। किसान सिर्फ अपनी मेहनत का उचित मूल्य मांग रहे है। मगर सरकार बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक रही है। किसानों के साथ मारपीट हो रही है। उनका हौंसला तोड़ने के लिए उन्हें तरह तरह की यातनाएं दी जा रही है।

ओलंपिक में पदक विजेता पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया इस बार किसानों के मुद्दे पर मुखर हुए है। किसानों को लेकर बजरंग पुनिया ने अपनी निराशा व्यक्त की है। पंजाब के शंभू बॉर्डर से कई किसानों को हटाया गया है, जिसे लेकर बजरंग पूनिया दुखी हो गए है।

इस घटना के बाद कांग्रेस नेता ने 'एक्स' पर पोस्ट किया है। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि  शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पिछले 13 महीनों से किसान आंदोलनरत थे। इस दौरान किसानों पर कई अत्याचार हुए। सरकार ने किसानों को गोली चलवाने से भी परहेज नहीं किया। आंसू गैस के गोले दागे गए। किसान शुभकरण को गोली तक मारी गई। 

बजरंग पूनिया ने कहा कि किसान जो भी मांग कर रहे हैं वो उचित है। किसान सिर्फ अपनी मेहनत का उचित मूल्य मांग रहे है। मगर सरकार बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक रही है। किसानों के साथ मारपीट हो रही है। उनका हौंसला तोड़ने के लिए उन्हें तरह तरह की यातनाएं दी जा रही है।

बातचीत के नाम पर धोखा

बजरंग पूनिया का कहना है कि सरकार धोखे से किसानों के साथ बैठक करती है और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लेती है। धरना स्थल को बुलडोजर से नष्ट किया जाता है। उन्होंने इस कदम की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दबाव में आकर क्या पंजाब सरकार भी आ गई है। वर्तमान स्थिति भी जल्द ही साफ होगी। किसानों का समर्थन करते हुए पुनिया ने कहा कि किसान झुकेगा नहीं। किसान फिर से अपने संघर्ष के लिए खड़े होंगे और पलटवार करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़