Uttarakhand : नगर निकायों में ओबीसी आरक्षण तय करने के लिए गठित वर्मा आयोग ने सौंपी रिपोर्ट
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 27 2024 9:07AM
न्यायमूर्ति वर्मा के नेतृत्व में आयोग ने अपनी रिपोर्ट यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी। वर्ष 2022 में वर्मा आयोग का गठन किया गया था। आयोग ने रिपोर्ट में ओबीसी आरक्षण के संबंध में अपने सुझाव सरकार को दिए हैं।
उत्तराखंड के नगर निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण तय करने को लेकर न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी एस वर्मा की अध्यक्षता में गठित आयोग ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी।
न्यायमूर्ति वर्मा के नेतृत्व में आयोग ने अपनी रिपोर्ट यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी। वर्ष 2022 में वर्मा आयोग का गठन किया गया था। आयोग ने रिपोर्ट में ओबीसी आरक्षण के संबंध में अपने सुझाव सरकार को दिए हैं। रिपोर्ट सौंपे जाने के मौके पर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़