उद्धव ठाकरे की तबीयत पर सियासत तेज, चंद्रकांत बोले- किसी और को सौंप दें प्रभार, आदित्य ने कही यह बात

Uddhav Thackeray
प्रतिरूप फोटो

महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है और सत्र से पहले चंद्रकांत दादा पाटिल ने यह बयान दिया। इसी बीच आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री बदलने की संभावना को खारिज कर दिया और कहा कि पिता उद्धव ठाकरे एकदम स्वस्थ्य हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तबीयत पर सियासत तेज हो गई है। प्रदेश भाजपा इकाई के अध्यक्षा चंद्रकांत दादा पाटिल ने बुधवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को नसीहत दी कि वह स्वस्थ होने तक अपनी जिम्मेदारियां किसी और को सौंप दें। उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान उनकी अनुपस्थिति अनुचित है। दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है और सत्र से पहले चंद्रकांत दादा पाटिल ने यह बयान दिया। इसी बीच आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री बदलने की संभावना को खारिज कर दिया और कहा कि पिता उद्धव ठाकरे एकदम स्वस्थ्य हैं। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट सरकार ने होटल उद्योग से इलेक्ट्रिक वाहन नीति का समर्थन करने का आग्रह किया

उद्धव ठाकरे के गर्दन की हुई थी सर्जरी

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की हाल ही में गर्दन की हड्डी की सर्जरी हुई थी, जिसकी वजह से वह तीन हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद से उद्धव ठाकरे अपने आधिकारिक आवास 'वर्षा' से मंत्रिमंडल की सभी बैठकों में ऑनलाइन हिस्सा ले रहे हैं। इतना ही नहीं शीतकालीन सत्र की शुरुआत की पूर्व संध्या को मुख्यमंत्री विधायकों की चाय पार्टी में शामिल हुए थे।

आदित्य को सौंप दे मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी

चंद्रकांत दादा पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने स्वास्थ्य को देखते हुए, शिवसेना या उनके परिवार में से किसी और को अपना प्रभार सौंप देना चाहिए। भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें कांग्रेस और एनसीपी पर भरोसा नहीं है, क्योंकि वे पद नहीं छोड़ सकते। वह अपने बेटे एवं राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे को कार्यभार सौंप सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: शिवसेना पर गरजे अमित शाह, कहा- दम है तो अकेले चुनाव लड़ो बीजेपी मुकाबला करेगी 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है और भाजपा महाविकास अघाड़ी सरकार को घेरने की कोशिशों में जुटी हुई है। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और चंद्रकांत पाटिल के नेतृत्व में पार्टी के विधायकों ने मुंबई में टीईटी पेपर लीक, ओबीसी आरक्षण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर महाविकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़