पंजाब में बेअदबी मामलों में दो दिनों में दो हत्याओं से चिंता का महौल
दरअसल,अमृतसर के श्री दरबार साहिब में शनिवार को बेअदबी के आरोपी की हत्या के बाद आज कपूरथला में भी बेअदबी का मामला सामने आया और आरोपी की भीड ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कपूरथला के गांव निजामपुर पुलिस चौकी के सामने स्थित गुरुद्वारा साहिब में लगे निशान साहिब की स्रबह करीब चार बजे बेदअबी की कोशिश हुई।
जालंधर। पंजाब में दो दिनों में बेअदबी के दो मामलों व बेअदबी करने वालों की हत्या किये जाने के बाद एक बार फिर अमन शांति के महौल में खलल पडने का खतरा पैदा होने लगा हैं। जिससे आम जनमानस भी परेशानी में है। चुनाव के नजदीक आते ही ऐसी वारदातों को लेकर राजनैतिक दलों ने भी चिता जताई है।
दरअसल,अमृतसर के श्री दरबार साहिब में शनिवार को बेअदबी के आरोपी की हत्या के बाद आज कपूरथला में भी बेअदबी का मामला सामने आया और आरोपी की भीड ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कपूरथला के गांव निजामपुर पुलिस चौकी के सामने स्थित गुरुद्वारा साहिब में लगे निशान साहिब की स्रबह करीब चार बजे बेदअबी की कोशिश हुई। गुरुद्वारा साहिब में नित्य नियम करने पहुंचे सिक्ख श्रद्धालुओं ने वहां एक व्यक्ति को बेदअबी करते हुए देखा तथा उसे पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच, पुलिस ने सिख जत्थेबंदियों के चंगुल से व्यक्ति को छुड़ाकर एक कमरे में बंद कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने खिड़की तोड़कर पुलिस के सामने ही आरोपी को पीटकर मार डाला। वहीं तनाव बढ़ते देख पुलिस ने हवाई फायरिंग की। वहीं इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री द्वारा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण के लिए दुर्गा माता मंदिर की प्रबंधक कमेटी को 11 कनाल ज़मीन देने का ऐलान
श्रद्धालुओं ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति ने बताया था कि उनकी 9 लोगों की टीम दिल्ली से आई है। युवक ने कहा कि उसकी बहन भी बेअदबी करने के लिए आई हुई है लेकिन वह न तो अपना नाम और न ही अपनी बहन का नाम बता रहा था। गांव की संगत की तरफ से युवक से खूब मार पीट की गई और बाद में प्यार से भी पूछने की कोशिश की गई है। युवक ने बताया था उसे शिवा नामक आदमी ने भेजा है।
गौरतलब है कि इससे पहले अमृतसर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने पर शनिवार को श्री हरमंदिर साहिब में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। देर रात तक युवक की पहचान नहीं हो पाई। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दावा किया था कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी देख लोग भड़क गए थे। इसी कारण संगत में रोष था। वहीं हालात को नियंत्रित करने के लिए श्री हरमंदिर साहिब के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज आरोप लगाया कि पंजाब में धार्मिक बेअदबी के प्रयासों की लगातार हो रही घटनाएं खतरनाक और दुखदायी हैं।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री चन्नी ने अटल अपार्टमेंट्स की रखी आधारशिला
इस बीच, दरबार साहिब में बेअदबी की घटना के बाद कपूरथला में आज बेअदबी के प्रयास की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिरोमणी अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि ऐसे प्रयासों की निरंतरता चौंकाने वाली है और उसके साथ ही पंजाब सरकार की उदासीनता और निष्क्रियता भी। उन्होंने कहा कि इससे किसी गहरी साज़िश की बू आ रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं और पहली घटना के बाद सतर्कता न बढ़ाना माफी योग्य नहीं हैं।
अन्य न्यूज़