दिल्ली के चार अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Delhi
ANI
अंकित सिंह । May 14 2024 12:20PM

दिल्ली पुलिस ने धमकी भरे मेल के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। राष्ट्रीय राजधानी के चार अस्पतालों में पुलिस टीमें भेजी गई हैं। रविवार को दिल्ली के 10 अस्पतालों और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली पुलिस ने इस धमकी को अफवाह बताया।

दिल्ली के चार अस्पतालों- दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल - को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने कहा कि फिलहाल तलाशी अभियान चल रहा है। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने धमकी भरे मेल के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। राष्ट्रीय राजधानी के चार अस्पतालों में पुलिस टीमें भेजी गई हैं। रविवार को दिल्ली के 10 अस्पतालों और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली पुलिस ने इस धमकी को अफवाह बताया।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने पकड़ा हाई क्लास चोर! साल में 200 बार करता था Flight में ट्रेवल, चुराता था यात्रियों के कीमती सामान

1 मई को दिल्ली-एनसीआर के 150 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी दी गई थी, जो बाद में अफवाह निकली। रूसी ईमेल सेवा का उपयोग करके स्कूलों को धमकियाँ भेजी गईं। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की द्वारका और वसंत कुंज इकाइयां, पूर्वी मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल, संस्कृति स्कूल, पुष्प विहार में एमिटी स्कूल और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में डीएवी स्कूल उन 100 स्कूलों में शामिल थे जिन्हें धमकी मिली थी। नोएडा में डीपीएस और एपीजे स्कूल को भी ऐसी ही धमकियां मिलीं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़