PM की सुरक्षा चूक पर मुख्यमंत्री चन्नी ने दी सफाई, बोले- खतरे वाली कोई बात नहीं, अचानक रूट बदला गया
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मुझे आज भठिंडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करने जाना था, लेकिन जिन लोगों को मेरे साथ जाना था, वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए, इसलिए मैं प्रधानमंत्री को रिसीव करने नहीं गया क्योंकि मैं कोरोना पॉजिटिव पाए गए कुछ लोगों के संपर्क में था।
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को बताया कि मुझे खेद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज फिरोजपुर ज़िले के दौरे के दौरान वापस लौटना पड़ा। हम अपने प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे आज भठिंडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करने जाना था, लेकिन जिन लोगों को मेरे साथ जाना था, वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए, इसलिए मैं प्रधानमंत्री को रिसीव करने नहीं गया क्योंकि मैं कोरोना पॉजिटिव पाए गए कुछ लोगों के संपर्क में था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा का पूरा इंतजाम था। उनकी सुरक्षा के लिए कोई खतरा नहीं था।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी की सुरक्षा चूक पर भड़के योगी, कहा- देश की जनता से माफी मांगे पंजाब सरकार और कांग्रेस
I express regret that PM Modi had to return during his visit to Ferozepur district today. We respect our PM: Punjab CM Charanjit Singh Channi on security breach during PM's visit to the state pic.twitter.com/YaQlylGvyw
— ANI (@ANI) January 5, 2022
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान प्रधानमंत्री से मिलना चाहते थे। किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को प्रधानमंत्री के लिए खतरे के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को हेलीकॉप्टर से जाना था लेकिन अचानक कार्यक्रम बदला गया। फिर भी काफी पीछे गाड़ी रोककर उन्हें बता दिया गया था कि आगे प्रदर्शनकारी बैठे हुए हैं। इसीलिए हमने उनसे कहा कि आप पीछे आ जाईये क्योंकि हम आपको दूसरे रास्ते से या फिर हेलीकॉप्टर से ले जाएंगे लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसी बीच उन्होंने भाजपा नेताओं को राजनीति नहीं करने की नसीहत दी। हालांकि मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री के दौरे पर कोई चूक हुई है तो हम उसकी जांच करेंगे।
क्या है पूरा मामला
प्रधानमंत्री मोदी हवाई रास्ते से भठिंडा पहुंचे थे। यहां से उन्हें हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था लेकिन बारिश और खराब रोशनी की वजह से सड़क मार्ग चुना गया। लेकिन राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी पहले प्रधानमंत्री मोदी का काफिल फ्लाईओवर में फंच गया। जिसकी वजह से उन्हें 15-20 मिनट तक वहीं रहना पड़ा। इसे सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: सुरक्षा चूक मामले पर बोले सुनील जाखड़, PM मोदी के लिए सुरक्षित मार्ग किया जाना चाहिए था सुनिश्चित
प्रधानमंत्री मोदी की रैली को रद्द कर दिया गया। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी भठिंडा वापस लौट गए। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भठिंडा हवाईअड्डे के अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर लौटने पर प्रधानमंत्री मोदी ने वहां के अधिकारियों से कहा , अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं भठिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।
अन्य न्यूज़