कनॉट प्लेस में बना स्मॉग टावर एक अक्टूबर से पूरी क्षमता के साथ काम करने लगेगा: गोपाल राय

The smog tower

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि कनॉट प्लेस में बने स्मॉग टावर का परीक्षण पूरा हो चुका है और अब वह एक अक्टूबर से पूरी क्षमता के साथ काम करने लगेगा।

नयी दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि कनॉट प्लेस में बने स्मॉग टावर का परीक्षण पूरा हो चुका है और अब वह एक अक्टूबर से पूरी क्षमता के साथ काम करने लगेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उसके कामकाज की निगरानी के लिए आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली के वैज्ञानिकों का एक दल बनाया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि इस दल में आईआईटी बॉम्बे के चार एवं आईआईटी दिल्ली के एक विशेषज्ञ होंगे।

इसे भी पढ़ें: आतंकवादियों से संबंधों के आरोप में जम्मू कश्मीर सरकार के छह कर्मचारी बर्खास्त

पर्यावरण मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ स्मॉग टावर का परीक्षण पूरा हो हो चुका है। वह एक अक्टूबर से पूर्ण क्षमता के साथ काम करना शुरू कर देगा। ’’ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 23 अगस्त को 24 मीटर ऊंचे इस ढांचे का उद्घाटन किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़