Sunita Williams धरती पर लौटने के बाद जल्द आ सकती हैं भारत, इस रिश्तेदार ने दी जानकारी

sunita williams2
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 19 2025 11:53AM

उन्होंने बताया कि सुनीता जल्द ही भारत भी आ सकती है। स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान द्वारा सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर सहित दो अन्य चालक दल के सदस्यों को पृथ्वी पर वापस लाने के बाद एनडीटीवी से बात करते हुए, फल्गुनी पंड्या ने अंतरिक्ष यान के उतरने के क्षण को "अवास्तविक" बताया।

नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स धरती पर सकुशल लौट चुकी है। सुनीता के धरती पर लौटने का इंतजार पूरी दुनिया कर रही थी। अंतरिक्ष यात्री 286 दिनों के लंबे अंतराल के बाद धरती पर लौटी है। सुनीता विलियम्स के धरती पर वापस लौटने के बाद उनकी एक चचेरी बहन ने भी खास बात कही है।

सुनीता विलियम्स की चचेरी बहन ने बुधवार को राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (नासा) की अंतरिक्ष यात्री के 286 दिनों के बाद पृथ्वी पर लौटने पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि सुनीता जल्द ही भारत भी आ सकती है। स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान द्वारा सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर सहित दो अन्य चालक दल के सदस्यों को पृथ्वी पर वापस लाने के बाद एनडीटीवी से बात करते हुए, फल्गुनी पंड्या ने अंतरिक्ष यान के उतरने के क्षण को "अवास्तविक" बताया।

उन्होंने पुष्टि की कि सुनीता विलियम्स जल्द ही अपने देश भारत आएंगी। सुनीता अपने परिवार के साथ यहां छुट्टियां बिताने की योजना बना सकती है। एनडीटीवी ने पांड्या के हवाले से बताया, "हम साथ में छुट्टियां मनाने की भी योजना बना रहे हैं। परिवार के साथ खूब समय बिताने का मौका मिलेगा।" प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सुनीता विलियम्स को एक भावपूर्ण पत्र लिखकर उन्हें शीघ्र ही भारत आने का निमंत्रण दिया।

विलियम्स के चचेरे भाई ने भी अंतरिक्ष यात्री को "एक रोल मॉडल" कहा, और कहा कि वह हर स्थिति से सर्वश्रेष्ठ का लाभ उठाती है। भविष्य में पूर्व नौसेना परीक्षण पायलट के अंतरिक्ष में लौटने के विषय पर, पांड्या ने कहा कि यह 'उनकी पसंद' होगी।

पंड्या ने यह भी बताया कि हाल ही में जब विलियम्स को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की अपनी यात्रा के बारे में पता चला तो वह बहुत उत्साहित हो गई थीं। उनके अनुसार, 59 वर्षीय विलियम्स ने उनसे मेले की तस्वीरें मांगी थीं। चचेरे भाई ने कहा, "वह बहुत उत्साहित थीं। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उन्हें इसके बारे में सब कुछ बताऊं।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़