Ulgulan Nyay Rally । जेल के ताले टूटेंगे, अरविंद केजरीवाल छूटेंगे.... Ranchi में केंद्र सरकार पर बरसीं Sunita Kejriwal
अरविंद केजरीवाल की शुगर की बीमारी का जिक्र करते हुए सुनीता ने कहा, 'एक शुगर का मरीज है और वह पिछले 12 साल से हर दिन 50 यूनिट इंसुलिन ले रहे हैं। लेकिन जेल में उन्हें इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है। वे दिल्ली के सीएम को मारना चाहते हैं। वे बहुत बहादुर हैं। वह शेर है।'
इंडिया गठबंधन की 'उलगुलान न्याय रैली' में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपनी बात रखी। सुनीता केजरीवाल ने रैली में दिल्ली सीएम के स्वास्थ्य का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने आम आदमी पार्टी के शब्दों को दोहराते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल को मारने की साजिश रची जा रही है।
सुनीता केजरीवाल ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल को सत्ता की कोई इच्छा नहीं है। वह सिर्फ देश की सेवा करना चाहते हैं। वह देश को नंबर 1 बनाना चाहते हैं। बहुत से लोग कहते हैं कि ये मुश्किल है।' उन्होंने आगे नारा लगाया 'जेल के ताले टूटेंगे, अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन छूटेंगे।' आगे बोलते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा, 'कई लोगों ने कहा कि राजनीति बहुत गंदी चीज है। वाकई बहुत गंदी चीज है। उनके खाने पर कैमरा लगाया हुआ है। उनके हर निवाले पर नजर रखी हुई है, कितनी शर्म की बात है।'
इसे भी पढ़ें: Ulgulan Nyay Rally । मोदी सरकार के खिलाफ Ranchi में एकजुट हुआ INDIA Alliance, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय सिंह ने साधा BJP पर निशाना
अरविंद केजरीवाल की शुगर की बीमारी का जिक्र करते हुए सुनीता ने कहा, 'एक शुगर का मरीज है और वह पिछले 12 साल से हर दिन 50 यूनिट इंसुलिन ले रहे हैं। लेकिन जेल में उन्हें इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है। वे दिल्ली के सीएम को मारना चाहते हैं। वे बहुत बहादुर हैं। वह शेर है, उन्हें जेल में भी 'भारत माता' की चिंता है।'
इसे भी पढ़ें: Vijay Shankhnad Rally । राजस्थान के जालौर में PM Modi का चुनाव प्रचार, Congress पर किया वार, अपनी गारंटियों का भी किया जिक्र
सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा, 'उन्होंने अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया है। उन्होंने बिना दोषी साबित हुए ही उन्हें जेल में डाल दिया है। ये तानाशाही है। मेरे पति का क्या दोष? क्या यह अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है? देशभक्ति उनके खून में है। वह एक आईआईटीयन हैं, वह विदेश जा सकते थे, लेकिन वह देशभक्ति को प्राथमिकता देते हैं। आईआरएस के रूप में, उन्होंने सार्वजनिक सेवा करने के लिए छुट्टियाँ लीं। उन्होंने लोगों के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी है।'
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: At a rally by INDIA alliance leaders, Delhi CM's wife Sunita Kejriwal says, "Arvind Kejriwal has no desire for power. He just wants to serve the nation. He wants to make the country no.1... Many people say that this is difficult. 'Jail ke taale… pic.twitter.com/2imFS0q5uc
— ANI (@ANI) April 21, 2024
अन्य न्यूज़