Rajasthan में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को मिलेंगे प्रश्न बैंक

board exams
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारियों ने बताया कि राज्य स्तर पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद से प्रश्न बैंक छपवाकर सभी जिलों में विद्यालयों तक पहुंचाए जाएंगे। इस मामले में शुक्रवार को एक राज्य स्तरीय डिजिटल बैठक हुई।

जयपुर। राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को प्रश्न बैंक मिलेंगे। अधिकारियों ने बताया कि राज्य स्तर पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद से प्रश्न बैंक छपवाकर सभी जिलों में विद्यालयों तक पहुंचाए जाएंगे। इस मामले में शुक्रवार को एक राज्य स्तरीय डिजिटल बैठक हुई। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने राज्य के शिक्षा अधिकारियों और स्कूलों के संस्था प्रधानों को निर्देश दिए कि जिलों में इन प्रश्न बैंक के पहुंचते ही विद्यार्थियों तक इनका समय पर वितरण सुनिश्चित करे। 

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार जैन ने कहा कि विद्यार्थियों की तैयारी में अतिरिक्त मदद के लिए मिशन ज्ञान के साथ समन्वय से रिवीजन क्लासेज भी शुरू की जा रही हैं, इनके लिंक भी स्कूलों और विद्यार्थियों तक पहुंचाए। उन्होंने कई जिलों में स्कूलों और अध्यापकों के स्तर पर ऐसे प्रश्न बैंक तैयार कर विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के प्रयासों की सराहना करते हुए बाकी को इससे प्रेरणा लेने को कहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़