कैप्टन अमरिंदर का हरीश रावत पर पलटवार, बोले- सेक्युलरिज्म पर बात न करें, 14 साल BJP में रहकर सिद्धू कांग्रेस में आया
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सेक्युलिरिजम पर बात न करें। 14 साल भाजपा में रहने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में आए। नाना पटोले और रेवनाथ रेड्डी कहां से आए, अगर आरएसएस से नहीं है ? अकाली दल में 4 साल रहने के बाद परगट सिंह आए।
चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत सेक्युलरिज्म पर बात न करें। दरअसल, हरीश रावत ने बीते दिनों बयान दिया था कि भाजपा के खिलाफ कुछ कहने या करने के बजाए वे (अमरिंदर सिंह) भाजपा का साथ देते हैं तो यह चौंकाने वाली बात है। ऐसा लगता है कि उन्होंने अपने अंदर के सेक्युलर अमरिंदर सिंह को मार दिया है।
इसे भी पढ़ें: अमरिंदर देशभक्त हैं, राष्ट्र को सर्वोपरि रखने वालों के साथ गठबंधन को तैयार भाजपा: दुष्यंत गौतम
क्या बोले कैप्टर अमरिंदर ?
उन्होंने कहा कि सेक्युलिरिजम पर बात न करें। 14 साल भाजपा में रहने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में आए। नाना पटोले और रेवनाथ रेड्डी कहां से आए, अगर आरएसएस से नहीं है ? अकाली दल में 4 साल रहने के बाद परगट सिंह आए।
कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ क्या कर रही है ? या फिर हरीश जी आप कह रहे हैं कि तथाकथित सांप्रदायिक दलों के साथ सेना में शामिल होना ठीक है जब तक यह कांग्रेस के अनुरूप है। यह राजनीतिक अवसरवाद नहीं तो क्या है ?
उन्होंने कहा कि आज आप मुझ पर अपने प्रतिद्वंद्वी अकाली दल की साढ़े चार साल से मदद करने का आरोप लगा रहे हैं ? क्या इसलिए आपको लगता है कि मैं पिछले 10 सालों से उनके खिलाफ कोर्ट केस लड़ रहा हूं ? और 2017 के बाद से मैंने पंजाब में सभी चुनाव क्यों जीते हैं ?
इसे भी पढ़ें: पूर्व CM ने अपने भीतर के 'सेक्युलर अमरिंदर' को मार दिया, हरीश रावत बोले- ...कैप्टन को जाना चाहिए
दरअसल, हरीश रावत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर बुधवार को कहा था कि उन्हें सर्वधर्म संभाव का प्रतीक माना जाता था और लंबे समय तक वो कांग्रेस की परंपराओं से जुड़े रहे। अगर वह जाना चाहते हैं, तो उन्हें जाना चाहिए।
अन्य न्यूज़