JDS में बड़ी टूट के संकेत, Devegowda से उलट कर्नाटक के पार्टी प्रमुख ने कहा, हम NDA में नहीं जाएंगे
भाजपा के साथ गठबंधन को खारिज करते हुए इब्राहिम ने कहा था कि निर्वाचित राज्य प्रमुख होने के बावजूद, पार्टी ने भाजपा के साथ हाथ मिलाने से पहले उनसे सलाह नहीं ली। उन्होंने कहा, ''मैंने अपने विकल्प खुले रखे हैं।''
जनता दल (सेक्युलर) में बड़े टूट के संकेत मिल रहे हैं। पार्टी सुप्रीमो एच डी देवेगौड़ा की घोषणा से उलट पार्टी की कर्नाटक इकाई के प्रमुख सीएम इब्राहिम ने कहा कि राजग में जद (एस) शामिल नहीं होगा। जद (एस) में टूट का संकेत देते हुए, पार्टी के प्रदेश प्रमुख इब्राहिम ने अपने गुट को असली बताया। सीएम इब्राहिम ने पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और किसी भी कारण से भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे।' उन्होंने कहा कि मैं (जेडीएस का) प्रदेश अध्यक्ष हूं... हम तय करेंगे कि बीजेपी को छोड़कर किसके साथ गठबंधन करना है... मैं उनसे (कुमारस्वामी से) वापस आने के लिए कहूंगा।
इसे भी पढ़ें: Karnataka: JDS से गठबंधन पर BJP में भी विरोध के स्वर! सदानंद गौड़ा के बयान के क्या हैं मायने
इससे पहले भी भाजपा के साथ गठबंधन को खारिज करते हुए इब्राहिम ने कहा था कि निर्वाचित राज्य प्रमुख होने के बावजूद, पार्टी ने भाजपा के साथ हाथ मिलाने से पहले उनसे सलाह नहीं ली। उन्होंने कहा, ''मैंने अपने विकल्प खुले रखे हैं।'' हालाँकि, उन्होंने यह भी कहा था कि वह एक निर्वाचित अध्यक्ष हैं और ऐसे ही पार्टी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि एचडी कुमारस्वामी मेरे छोटे भाई जैसे हैं और देवेगौड़ा मेरे पिता तुल्य हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि कुमारस्वामी ने अमित शाह से मुलाकात की। किसी भी पार्टी का कोई भी निर्णय पार्टी अध्यक्ष द्वारा लिया जाता है। देवेगौड़ा का नेतृत्व भारत में सबसे पुराना है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को देवगौड़ा के पास आना चाहिए था। मुझे दुख है कि देवेगौड़ा को बीजेपी में जाना पड़ा।
वहीं, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि जद (एस) के साथ गठबंधन को अंतिम रूप देते समय राज्य भाजपा नेताओं को दूर रखा गया था। हालांकि, गठबंधन को लेकर पहला बयान पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने दिया था। भाजपा संसदीय समिति के सदस्य ने कहा कि देवेगौड़ा ने पीएम मोदी से मुलाकात की और जद (एस) के साथ गठबंधन से भाजपा के लिए 2024 के आम चुनाव में अधिक सीटें जीतना संभव हो जाएगा। बीजेपी ने कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव 2024 का सामना करने का फैसला किया।
#WATCH | Bengaluru: Karnataka JD(S) President CM Ibrahim speaks on BJP- JD(S) alliance, says, "I am the state president (of JDS)... We will decide with whom to alliance, except BJP... I will ask him (Kumaraswamy) to come back..." pic.twitter.com/KUiDSU1mHz
— ANI (@ANI) October 16, 2023
अन्य न्यूज़