Sharad Pawar के घर भोजन करने के लिए दिये गए निमंत्रण को शिंदे, फडणवीस ने अस्वीकार किया

Sharad Pawar
ANI

शिंदे ने यह भी कहा कि इस निमंत्रण का ज्यादा मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दो दिन पहले अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं अजित पवार को भोजन करने के लिए निमंत्रण भेजा था।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के पुणे जिले में बारामती स्थित उनके आवास पर भोजन करने के लिए दिये गए निमंत्रण को अपने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए शुक्रवार को अस्वीकार कर दिया।

शिंदे ने यह भी कहा कि इस निमंत्रण का ज्यादा मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दो दिन पहले अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं अजित पवार को भोजन करने के लिए निमंत्रण भेजा था।

शिंदे और दोनों उपमुख्यमंत्री एक रोजगार मेले का उद्घाटन करने के लिए शनिवार को राकांपा संस्थापक के गृह नगर बारामती में होंगे। फडणवीस ने भी अपने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया, जबकि शरद पवार के भतीजे अजीत पवार का रुख अभी तक पता नहीं चला है।

मुख्यमंत्री शिंदे ने राज्य विधानमंडल के बजट सत्र की समाप्ति के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने शरद पवार को बता दिया है कि उनके (शिंदे के) लिए उनके घर जाना संभव नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा (शनिवार को) व्यस्त कार्यक्रम है क्योंकि बारामती में कार्यक्रम के बाद हमें अहमदाबाद जाना है। मैंने उनसे (शरद पवार से) कहा कि अगली बार बारामती दौरे पर मैं उनसे मिलने जाऊंगा।’’ शिंदे ने कहा कि राज्यसभा सदस्य के निमंत्रण का ज्यादा मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई आपके घर के आस-पास जाता है, तो आप उन्हें जरूर बुलाते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़