जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों की बड़ी साजिश को सुरक्षा बलों ने किया नाकाम, दो आतंकी मार गिराए
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कस्बा यार इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए। कश्मीर पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों की पहचान प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के कमांडर यासिर पारे के रूप में हुई है, जबकि दूसरा एक विदेशी आतंकवादी और फुरकान नाम का आईईडी विशेषज्ञ है।
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी पैर पसारने लगे हैं। आम नागरिकों की हत्या की एक के बाद एक वारदाते सामने आयी हैं। आकंतियों के हौंसले इतने बुलंद हो गये कि उन्होंने टारगेटिंग किलिंग स्टार्ट कर दी। आतंकियों पर नकेल कसने के लिए भारतीय सुरक्षा बल काफी एक्टिव हो गये हैं। गृह मंत्रायल द्वारा जम्मू कश्मीर में हो रही टारगेटिंग किलिंग को लेकर हाई लेवल मीटिंग की गयी। जिसके बाद आतंकियों का सफाया करने के लिए अभियान चलाया गया। बौखलाए आतंकी अब सुरक्षा बलों से भिड़ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कस्बा यार इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए। कश्मीर पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों की पहचान प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के कमांडर यासिर पारे के रूप में हुई है, जबकि दूसरा एक विदेशी आतंकवादी और फुरकान नाम का आईईडी विशेषज्ञ है।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल के लिए 2095 करोड़ रुपये की एडीबी परियोजना को सैद्धान्तिक स्वीकृतिःमुख्यमंत्री
पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का आतंकवादी कमांडर यासिर पर्रे और एक विदेशी आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर में स्थित पुलवामा जिले के कसबयार इलाके में हुई। उन्होंने बताया, ‘‘मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।’’ पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर, विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक पर्रे जेईएम का कमांडर और आईईडी का जानकार था।
इसे भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के सदमे से बाहर निकलने के लिए अनाथ बच्चों के साथ वक्त बिता रही है शहनाज गिल, देखें वीडियो
सुरक्षा बलों ने की आतंकियों की साजिश नाकाम
आईजीपी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर और आईईडी का जानकार यासिर पर्रे तथा विदेशी आतंकवादी फुरकान को मार गिराया गया। दोनों कई आतंकवादी मामलों में शामिल थे। एक बड़ी सफलता। दोनों कथित तौर पर सुरक्षा बलों के खिलाफ आईईडी हमलों में शामिल थे।
#PulwamaEncounterUpdate | Top JeM terrorist commander Yasir Parray, an IED expert & foreign terrorist Furqan were neutralized in the encounter. Both were involved in several terror crime cases: IGP Kashmir to ANI pic.twitter.com/EJYtwYGgxh
— ANI (@ANI) December 1, 2021
अन्य न्यूज़