पुलवामा में आतंकवादियों के कायराना हमले में RPF जवान शहीद, एक जख्मी, सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में काकापोरा रेलवे स्टेशन के बाहर आतंकी हमले में जख्मी हुए रेलवे सुरक्षा बल के एक हेड कांस्टेबल सुरिंदर कुमार शहीद हो गए जबकि सहायक उप निरीक्षक देवराज कुमार जख्मी हो गए। मामला दर्ज़ कर जांच शुरू की गई और पूरे इलाके को घेर लिया गया है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के काकापोरा इलाके में सोमवार को आतंकवादियों ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गए, जबकि एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) जख्मी हो गए। जिसके तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों का एक सहयोगी गिरफ्तार
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में काकापोरा रेलवे स्टेशन के बाहर आतंकी हमले में जख्मी हुए रेलवे सुरक्षा बल के एक हेड कांस्टेबल सुरिंदर कुमार शहीद हो गए जबकि सहायक उप निरीक्षक देवराज कुमार जख्मी हो गए। मामला दर्ज़ कर जांच शुरू की गई और पूरे इलाके को घेर लिया गया है।
इस संबंध में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का बयान सामने आया है। उन्होंने रेलवे सुरक्षा बलों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि बर्बर कृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
Lt. Governor of J&K Manoj Sinha condemns the terror attack on Railway Protection Force personnel in Pulwama today; tweets, "the perpetrators of barbaric act will not be spared." pic.twitter.com/p45Vjhkpwc
— ANI (@ANI) April 18, 2022
इसे भी पढ़ें: J&K के शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, गुप्त सूचना के आधार पर चलाया सर्च ऑपरेशन! एनकाउंटर में ढेर हुए 4 आतंकवादी
अनंतनाग में एक जवान शहीद
इससे पहले अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया था। एक अधिकारी ने बताया था कि दक्षिण कश्मीर जिले के कोकरनाग के वटनार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सटीक सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।
अधिकारी ने बताया था कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां दागनी शुरू कर दी। जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब भी दिया। हालांकि सेना का एक जवान शहीद हो गया।
One Railway Protection Force personnel, HC Surinder Kumar, was martyred and another, ASI Devraj Kumar, injured by terrorists in a gruesome terror attack outside Railway Station Kakapora, Pulwama, South Kashmir. Case filed, probe initiated & whole area cordoned off: J&K Police pic.twitter.com/TaJGGMQ2Ii
— ANI (@ANI) April 18, 2022
अन्य न्यूज़