जम्मू-कश्मीर में पहली बार हुआ कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिता का आयोजन

sports activities kashmir
Prabhasakshi

खेल प्रतियोगिताओं के आयोजनों के पीछे जम्मू-कश्मीर प्रशासन का उद्देश्य है कि खेलों के प्रति युवाओं का आकर्षण बढ़ाया जाये। प्रशासन का कहना है कि जितनी ज्यादा प्रतियोगिताओं में युवा भाग लेंगे ओलंपिक स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए वह उतना ही प्रशिक्षित होंगे।

श्रीनगर में इन दिनों कई खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में कयाकिंग और कैनोइंग मैराथन आयोजित की गयी जिसमें 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जम्मू और कश्मीर खेल परिषद ने श्रीनगर में झेलम नदी पर पहली बार कैनोइंग मैराथन का आयोजन किया। श्रीनगर के मशहूर जीरो ब्रिज से शुरू होकर श्रीनगर के गणपतियार इलाके तक चली मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था। मैराथन में कम से कम 10 महिला एथलीटों ने हिस्सा लिया। महिला वर्ग में मैराथन की विजेता स्थानीय एथलीट नबीला खान बनीं जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए कई पूर्व में कई पदक जीते हैं।

इसे भी पढ़ें: Amarnath Yatra: इस साल 30 जून से 11 अगस्त तक चलेगी अमरनाथ यात्रा, जानें कैसी है तैयारी

इस तरह के आयोजनों के पीछे प्रशासन का उद्देश्य है कि खेलों के प्रति युवाओं का आकर्षण बढ़ाया जाये। प्रशासन का कहना है कि जितनी ज्यादा प्रतियोगिताओं में युवा भाग लेंगे ओलंपिक स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए वह उतना ही प्रशिक्षित होंगे। वैसे भी कश्मीर में वाटर स्पोर्ट्स की काफी संभावनाएं हैं। प्रभासाक्षी संवाददाता ने श्रीनगर में इस आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से बातचीत की तो सभी ने यही कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए क्योंकि हम भी चाहते हैं कि अपने देश के लिए पदक जीतकर लाएं। वहीं आयोजकों ने कहा कि हम लोगों का उत्साह देखकर खुश हैं और आने वाले समय में इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं होती रहेंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़