J&K के शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, गुप्त सूचना के आधार पर चलाया सर्च ऑपरेशन! एनकाउंटर में ढेर हुए 4 आतंकवादी

Shopian
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को शोपियां के जैनापोर इलाके में आतंकवादियों के होने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाने की घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। आपको बता दें कि सुरक्षाबलों ने शोपियां एनकाउंटर में 4 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को शोपियां के जैनापोर इलाके में आतंकवादियों के होने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाने की घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। 

इसे भी पढ़ें: J&K के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाब, एनकाउंटर में LeT का स्वयंभू कमांडर ढेर 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। फिलहाल आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई है।

लश्कर के 3 आतंकवादी गिरफ्तार !

इससे पहले सुरक्षाबलों ने बारामूला जिले से लश्कर-ए-तैयबा के तीन 'हाइब्रिड आतंकवादियों' को गिरफ्तार किया था। हाइब्रिड आतंकवादी शब्द जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उन लोगों के लिए गढ़ा है जो अपने आकाओं द्वारा दिए गए देश विरोधी विशेष कार्य को अंजाम देने के बाद सामान्य जीवन में वापस आ जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, लश्कर का एक आतंकवादी ढेर 

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ सोपोर से प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद तथा नकदी जब्त की गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़