Ravi Shankar Prasad ने एनआईए टीम पर हमले को लेकर टीएमसी सरकार पर साधा निशाना

Ravi Shankar Prasad
ANI

एनआईए के अधिकारी 2022 में पटाखों में विस्फोट की एक घटना को लेकर पूर्ब मेदिनीपुर जिले में तड़के कई घरों में घुस गए थे और आत्मरक्षा के रूप में ग्रामीणों ने एनआईए की टीम पर यह हमला किया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने पूर्ब मेदिनीपुर जिले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम पर हुए हमले को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की शनिवार को आलोचना की।

प्रसाद ने कहा कि इससे पहले राज्य के संदेशखालि इलाके में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमला किया गया था। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने भीड़ द्वारा जांच एजेंसी की टीम पर हमले के बीच 2022 विस्फोट मामले में दो प्रमुख साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ग्रामीणों का बचाव करते हुए यह दावा किया कि एनआईए के अधिकारी 2022 में पटाखों में विस्फोट की एक घटना को लेकर पूर्ब मेदिनीपुर जिले में तड़के कई घरों में घुस गए थे और आत्मरक्षा के रूप में ग्रामीणों ने एनआईए की टीम पर यह हमला किया।

भाजपा नेता ने पीटीआई-वीडियो से कहा,‘‘यह एनआईए को तय करना है कि कहां और कब छापेमारी करनी है। और ममता बनर्जी क्यों चाहती हैं कि पुलिस को सूचित किया जाए? ताकि उनकी तृणमूल कांग्रेस के गुंडे सतर्क हो जाएं और उन्हें भागने दिया जाए? ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह पहली बार नहीं है कि टीएमसी के गुर्गों द्वारा केंद्रीय एजेंसियों पर हमला किया गया है। संदेशखालि में, जहां महिलाओं के यौन शोषण ने अदालत तक का ध्यान खींचा, ईडी अधिकारियों की पिटाई की गई। यह साफ है कि पश्चिम बंगाल में गुंडों और आतंकवादियों को खुली छूट दे दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़