जिस कॉलेज में हिजाब को लेकर विवाद, वहां घातक हथियारों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े रजब और अब्दुल

Rajab and Abdul
अभिनय आकाश । Feb 7 2022 1:42PM

कर्नाटक पुलिस की तरफ से उड्डुपी के एक कॉलेज के पास से दो हथियारबंद लोगों को गिरफ्तार किया जाना है। ये वही कॉलेज है जहां हिजाब विवाद चल रहा है। पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

कर्नाटक के स्कूल और कॉलेज में पहले हिजाब पहने को लेकर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक प्रदर्शन हुए। कर्नाटक में हिजाब से शुरू हुई जंग भगवा वस्त्र तक क्यों पहुंच गई है। इसी बीच किसी बड़ी साजिश की भी आशंका जताई जा रही है। जिसके पीछे की वजह कर्नाटक पुलिस की तरफ से उड्डुपी के एक कॉलेज के पास से दो हथियारबंद लोगों को गिरफ्तार किया जाना है। ये वही कॉलेज है जहां हिजाब विवाद चल रहा है। पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए लोगों के नाम रजब और अब्दुल माजीद बताए जा रहे हैं। दोनों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं।

इसे भी पढ़ें: धार्मिक स्वतंत्रता के दावे और सियासी बयानों से जूझता हिजाब और भगवा शॉल वाला विवाद, समझें क्या कहते हैं नियम

पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए लोगों के नाम रजब और अब्दुल माजीद बताए जा रहे हैं। दोनों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस की तरफ से अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है। हालाँकि, इस पर पुलिस का अभी तक बयान नहीं आया है। पकड़े गए आरोपी कुंदापुर के पास के गांव गंगोली के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने अरेस्ट करने के बाद दोनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक हिजाब विवाद: राहुल ने ट्वीट कर कहा- बेटियों का भविष्य छीना जा रहा है, मां सरस्‍वती भेद नहीं करती हैं

बता दें कि मामला जनवरी का है, जब कर्नाटक के उडुपी के एक कॉलेज में 6 मुस्लिम छात्राएं क्लासरूम में हिजाब पहनने पर अड़ गई थीं। कॉलेज के प्रिंसिपल रूद्र गौड़ा ने कहा था कि छात्राएं कॉलेज कैंपस में हिजाब पहन सकती हैं, लेकिन क्लासरूम में इसकी इजाजत नहीं है। इसके बाद एक स्टूडेंट की मां ने संविधान के अनुच्छे 14 और 25 का हवाला देकर इसे मौलिक अधिकार का हनन बताते हुए याचिका दायर की थी। इस याचिका पर सुनवाई 8 फरवरी को होनी है। कर्नाटक सरकार ने इस संबंध में उच्च न्यायालय का अगले सप्ताह कोई आदेश आने तक शैक्षणिक संस्थानों से पोशाक संबंधी मौजूदा नियमों का पालन करने को कहा है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़