Punjab Election 2022। राहुल गांधी ने बताया, पंजाब के सीएम पद से अमरिंदर को कांग्रेस ने क्यों हटाया
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने जब अमरिंदर सिंह से बिजली मुफ्त करने के लिए कहा तो उन्होंने यह कहा था कि कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट है। यही कारण था कि हमने कैप्टन अमरिंदर को मुख्यमंत्री पद से हटाया।
पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जारी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार पंजाब में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाने को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है। राहुल ने एक चुनावी सभा में कहा कि मैं आपको बताऊंगा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाया गया? उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा कारण गरीब लोगों को मुफ्त बिजली देना था। अमरिंदर सिंह इसके लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा कि मैंने जब अमरिंदर सिंह से बिजली मुफ्त करने के लिए कहा तो उन्होंने यह कहा था कि कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट है। यही कारण था कि हमने कैप्टन अमरिंदर को मुख्यमंत्री पद से हटाया।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि हमने चरणजीत सिंह चन्नी को भी गरीबों को मुफ्त बिजली देने के लिए कहा। चरणजीत सिंह चन्नी ने इस पर तुरंत काम किया और अब गरीबों को मुफ्त बिजली भी मिल रही है। आपको बता दें कि कांग्रेस लगातार अमरिंदर सिंह पर बीजेपी के इशारे पर भी काम करने का आरोप लगा रही है। दूसरी ओर राहुल ने यह भी कहा कि पंजाब में सबसे ज़रुरी चीज़ शांति और भाईचारा है। इससे ज़रुरी चीज़ कुछ और है ही नहीं, जिस दिन यह गायब हो जाएगा उस दिन यहां ना ही रोज़गार मिलेगा, ना प्रगति होगी। पूरे प्रदेश का नुक़सान होगा। पंजाब को शांति और भाईचारे की रक्षा करनी है।I will tell you why was Capt Amarinder Singh removed as the CM of Punjab. It is because he did not agree to provide free electricity to the poor people. He said I have a contract with the Power supplying companies: Congress leader Rahul Gandhi in Fatehgarh Sahib, Punjab pic.twitter.com/wVak2BhHwK
— ANI (@ANI) February 17, 2022
इसे भी पढ़ें: UP Election 2022 । राजनाथ बोले- यूपी को न 'बुआ' और न ही 'बबुआ' चाहिए, यहां सिर्फ बाबा की जरूरत है
वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में कहा था कि वे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के ऊपर कुछ नहीं बोल सकते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राजीव गांधी हमारे दोस्त थे। हमारे साथ पढ़ते थे। उनके बच्चों पर हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका भी बच्चे हैं। उनके पिता को 70 सालों से जानता हूं। अगर कोई सोचता है कि मैं उनके बच्चों पर हमले करूंगा तो ऐसा कुछ नहीं करने वाला। आपको बता दें कि अमरिंदर सिंह कांग्रेस से अलग होने के बाद अपनी पार्टी बना चुके हैं और भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में हैं।
अन्य न्यूज़