UP Election 2022 । राजनाथ बोले- यूपी को न 'बुआ' और न ही 'बबुआ' चाहिए, यहां सिर्फ बाबा की जरूरत है
राजनाथ सिंह ने कहा कि घर में अनाज आ जाए, जेब में पैसा हो जाए, मकान बन जाए और घर में पानी आने लगे इसी को तो घर में लक्ष्मी का वास होना कहते हैं। लक्ष्मी जी केवल कमल के फूल पर बैठकर आती हैं न की साइकिल चलाते हुए, न हाथी पर बैठकर और न हाथ हिलाते हुए आती हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां जारी है। इन सबके बीच आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। लखनऊ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अखिलेश यादव और मायावती पर जमकर हमला किया और योगी आदित्यनाथ की सराहना की। राजनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश को न 'बुआ' (मायावती) और न ही 'बबुआ' (अखिलेश यादव) की जरूरत है, राज्य को सिर्फ 'बाबा' (योगी आदित्यनाथ) की जरूरत है। इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने कहा कि पहले यूपी में कट्टा चलता था। अब उत्तर प्रदेश की धरती पर कट्टे नहीं आधुनिक AK 203 और ब्रह्मोस missile बनेंगे।
राजनाथ सिंह ने कहा कि घर में अनाज आ जाए, जेब में पैसा हो जाए, मकान बन जाए और घर में पानी आने लगे इसी को तो घर में लक्ष्मी का वास होना कहते हैं। लक्ष्मी जी केवल कमल के फूल पर बैठकर आती हैं न की साइकिल चलाते हुए, न हाथी पर बैठकर और न हाथ हिलाते हुए आती हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि सपा 2014, 2017, 2019 में चित हुई है। इस बार भी चित होने जा रही है। लखनऊ के सांसद ने कहा कि जाति पंथ मज़हब की राजनीति मत करिए। नफ़रत पैदा करके हम सरकार नहीं बनाना चाहते, हम प्यार के सहारे सरकार बनाना चाहते हैं। सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी के साथ ही अन्य विपक्षी दलों पर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो कहा, वह किया, पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में जो कुछ भी रखा गया है, हमने किया। हम किसी भी कीमत पर आपका भरोसा नहीं टूटने देंगे।Uttar Pradesh neither needs 'Bua' (Mayawati) nor 'Babua' (Akhilesh Yadav), the state only needs 'Baba' (Yogi Adityanath): Defence Minister Rajnath Singh during a public rally in Lucknow pic.twitter.com/kQVDndoXH3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 16, 2022
इसे भी पढ़ें: राजनाथ ने मोदी को बताया सच्चा समाजवादी, कहा- मोदी ने इस बात की चिंता की कि कोई भूखा ना सोए
देश के रक्षा मंत्री ने कहा कि एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने एक अखबार में लिखा है कि जवाबी कार्रवाई में बड़ी संख्या में चीनी सेना के जवान मारे गए लेकिन राहुल गांधी और कुछ अन्य राजनीतिक दल अपने ही देश को बदनाम करने पर आमादा हैं। वे हमारी सेना के जवानों के शौर्य, साहस और पराक्रम पर प्रश्नचिह्न लगाने की कोशिश कर रहे हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि अब आपको तय करना है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में इनका जवाब कैसे दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी वह है जो आम लोगों की भूख और भय का समाधान प्रदान कर सके। राजनीति में ऐसे काम करने वाले एक ही हैं और वो हैं हमारे भाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। वह सही मायने में समाजवादी हैं।
अन्य न्यूज़