ब्रिटेन में पिछले सप्ताह तीन सैन्य ठिकानों के पास ड्रोन देखे गए: अमेरिकी वायुसेना

US Air Force
Joby Aviation)

लैकेनहीथ में 48वें ‘फाइटर विंग’ स्थित है, जिसे अमेरिकी वायुसेना यूरोप में अपनी लड़ाकू क्षमता का आधार बताती है। मिल्डेनहॉल में 100वां एयर रिफ्यूलिंग विंग है, और फेल्टवेल आवास, स्कूलों और अन्य सेवाओं का केंद्र है।

अमेरिकी वायुसेना ने कहा कि पिछले सप्ताह पूर्वी इंग्लैंड में स्थित वायु सेना के उन तीन ठिकानों के आसपास कई छोटे ड्रोन देखे गए जिनका इस्तेमाल अमेरिकी सेना करती है।

अमेरिकी वायुसेना यूरोप ने एक बयान में कहा कि बुधवार और शुक्रवार के बीच आरएएफ लैकेनहीथ, आरएएफ मिल्डेनहॉल और औरएएफ फेल्टवेल के पास ड्रोन देखे गए।

इसमें कहा गया है कि तीनों सैन्य ठिकानों के आसपास और ऊपर ड्रोन देखे जाने के बाद उन पर सक्रिय रूप से नजर रखी गई। वायुसेना ने हालांकि, यह नहीं बताया कि घुसपैठ के पीछे कौन था, लेकिन कहा कि वायुसेना अड्डे के अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि इससे यहां के लोगों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

लैकेनहीथ में 48वें ‘फाइटर विंग’ स्थित है, जिसे अमेरिकी वायुसेना यूरोप में अपनी लड़ाकू क्षमता का आधार बताती है। मिल्डेनहॉल में 100वां एयर रिफ्यूलिंग विंग है, और फेल्टवेल आवास, स्कूलों और अन्य सेवाओं का केंद्र है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़