पंजाब में एकतरफा बढ़त से गदगद हैं AAP नेता, सिसोदिया बोले- यह आम आदमी की जीत है

Manish Sisodia
प्रतिरूप फोटो

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब ने केजरीवाल के शासन मॉडल को मौका दिया है। आज उनके शासन का मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो चुका है। पंजाब में 'आम आदमी' की जीत हुई है। इससे पहले गोपाल राय का भी बयान सामने आया।

नयी दिल्ली। पंजाब में आम आदमी पार्टी की एकतरफा बढ़त को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) नेता गदगद हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब ने केजरीवाल के शासन मॉडल को मौका दिया है। आज उनके शासन का मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो चुका है। 

इसे भी पढ़ें: सिद्धू-कैप्टन के करियर पर मंडरा रहे संकट के बादल, सोनू सूद की सियासी पारी पर लग सकता है पूर्ण विराम  

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब में 'आम आदमी' की जीत हुई है। इससे पहले गोपाल राय का भी बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि अभी तक के रूझान सकारात्मक है और जो परिणाम आएंगे वे भी सकारात्मक होंगे। पंजाब के लोगों का शुक्रिया है कि उन्होंने बदलाव के लिए हमारे द्वारा लिए गए संकल्प को पूरा किया है।

वहीं आम आदमी पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि हम पहले दिन से कह रहे थे कि आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। पंजाब के लोगों ने भगवंत मान और केजरीवाल की जोड़ी को गले से लगाया है। पंजाब की सियासत के बड़े बड़े लोगों के सिंहासन डोल गए, उनकी अपनी सीटों पर भी हालत खराब है। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब में सामने आए अजीबोगरीब रुझान, सभी पूर्व और मौजूदा मुख्यमंत्री चल रहे हैं पीछे 

क्या कहते हैं रुझान:- 

 सीटें आम आदमी पार्टी कांग्रेस शिअद+ भाजपा+
 117 87 14 11 4

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़