कुमार विश्वास के बाद अब अलका लांबा के घर पहुंची पंजाब पुलिस, कांग्रेस नेता ने कहा- अब समझ आ रहा AAP को क्यों चाहिए थी पुलिस
अलका लांबा ने कुमार विश्वास के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था कि अब समझा आ रहा होगा कि आम आदमी पार्टी को पुलिस क्यों चाहिए थी। बीजेपी की तरह मात्र अपने विरोधियों को डराने और उनकी आवाज को दबाने के लिए। लांबा ने कहा था कि थोड़ी सी तो शर्म करो केजरीवाल जी।
कुमार विश्वास के बाद अब दिल्ली में कांग्रेस की नेता अलका लांबा के घर पर भी पंजाब पुलिस पहुंची है। अलका लांबा ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि उनके घर पर पंजाब पुलिस के जवान पहुंचे हैं। इससे पहले भी कुमार विश्वास ने अपने घर पर पंजाब पुलिस के पहुंचने की जानकारी ट्वीट करते हुए दी थी।
इसे भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में फिर लौटा पाबंदियों का दौर, मास्क न पहनने पर लगेगा 500 रुपए का जुर्माना
बता दें कि अलका लांबा ने कुमार विश्वास के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था कि अब समझा आ रहा होगा कि आम आदमी पार्टी को पुलिस क्यों चाहिए थी। बीजेपी की तरह मात्र अपने विरोधियों को डराने और उनकी आवाज को दबाने के लिए। लांबा ने कहा था कि थोड़ी सी तो शर्म करो केजरीवाल जी।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: जहांगीरपुरी में दौड़ते बुलडोजरों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
राजनीति छोड़ने के बाद आम आदमी पार्टी से अलग होने के बाद कुमार विश्वास लगातार अरविंद केजरीवाल पर मुखर होते रहे हैं। अपने शब्दों के बाण चलाते रहे। लेकिन उनके घर पर जैसे ही पंजाब पुलिस पहुंचती है तो वो फोटे के साथ ट्वीट करके इस कार्रवाई पर निशाना साधते हैं। विश्वास ने लिखा कि सुबह सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है। एक समय मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए थे। विश्वास ने पंजाब सीएम भगवंत को टैग करते हुए लिखा कि तुम जिस दिल्ली में बैठे आदमी को पंजाब के लोगों की दी हुई ताकत से खेलने दे रहे हो। वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा।देश मेरी चेतावनी याद रखे।
समय की आहटें सुनिए और निश्चित रहिए❤️🙏
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 20, 2022
“जौं मैं राम त कुल सहित कहिहि दसानन आइ॥”
🇮🇳💪🏼👍 https://t.co/UD4aeLYSU4
अन्य न्यूज़