वाराणसी में सियासी पारा गर्म, यूपी के सीएम योगी के पहले पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पहुंचे रविदास मंदिर

CM Charanjit Singh
अमित मुखर्जी । Feb 16 2022 9:33AM

आज ही सीएम योगी और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी मत्था टेकने पहुंचेंगे। आप नेता संजय सिंह भी दलित वोटरों को साधने दोपहर को मंदिर जायेंगे।एक दिन पहले PM मोदी ने ट्वीट कर काशी में रविदास जयंती की स्मृतियों को साझा किया। 2016 और 2019 में PM मोदी रविदास मंदिर आये थे।

संत रविदास जयंती पर वाराणसी के रविदास मंदिर में सबसे पहले पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पहुचें । चन्नी सुबह लगभग 3 बजे एयरपोर्ट पहुचें और वहां से संत रविदास जी के मंदिर में गए। सैकड़ों भक्तों से उन्होंने ने मुलाकात हाथ जोड़कर किया। चन्नी ने सबसे पहले संत रविदास के चरणों में मत्था टेका । जिसके बाद वो लगभग 45 मिनट तक मन्दिर में चल रहे कीर्तन में भाग लेते हुए कीर्तन सुने। चन्नी मन्दिर से निकलने के बाद बाकायदा पंजाब से आये श्रद्धालुओं से मिलते हुए सत्संग स्थल भी पहुचें।

इसे भी पढ़ें: Punjab Election 2022 । प्रियंका बोलीं- बनावटी पगड़ी पहनते हैं मोदी-केजरीवाल, दोनों का जन्म RSS से हुआ

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं संसार में दुनिया में बस रहे लोगो को रविदास जयंती की शुभकामनाएं देता हूँ, इस अवसर पर यहाँ आकर अपना अक़ीदा पेश कर रहा हूँ। आज ही सीएम योगी और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी मत्था टेकने पहुंचेंगे। आप नेता संजय सिंह भी दलित वोटरों को साधने दोपहर को मंदिर जायेंगे।एक दिन पहले PM मोदी ने ट्वीट कर काशी में रविदास जयंती की स्मृतियों को साझा किया। 2016 और 2019 में PM मोदी रविदास मंदिर आये थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़