Prabhasakshi Newsroom। क्या विक्टिम कार्ड से होगा फायदा ? विश्वास ने केजरीवाल को दी यह खुली चुनौती
कवि कुमार विश्वास ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की दो विशेषताएं हैं। पहली- आत्मविश्वास के साथ सफेद झूठ बोलना। दूसरी- एक मासूम सूरत बनाकर यह सिद्ध करना कि पूरी दुनिया उनके पीछे पड़ी है। उन्होंने एक समय तक पूरे देश को मूर्ख बनाया फिर साथियों को बनाया।
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खालिस्तानी समर्थकों के साथ सांठगाठ के आरोपों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निष्पक्ष जांच कराने का अनुरोध किया था। ऐसे में खबर है कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के खालिस्तानी सांठगाठ के आरोपों की जांच की कराएगी।
इसे भी पढ़ें: केजरीवाल जी जवाब दीजिए कि कुमार विश्वास सच बोल रहे हैं या नहीं: राहुल गांधी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। किसी को भी देश की अखंडता, एकता से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। मैं खुद मामले की जांच कराऊंगा।
इसी बीच कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को खालिस्तान के खिलाफ बोलने की खुली चुनौती दी है। पंजाब में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी बैकफुट पर नजर आ रही है। कुमार विश्वास द्वारा लगाए गए आरोपों को दूसरी पार्टियों ने भी लपक लिया और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।
विश्वास का केजरीवाल पर पलटवार
कुमार विश्वास ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की दो विशेषताएं हैं। पहली- आत्मविश्वास के साथ सफेद झूठ बोलना। दूसरी- एक मासूम सूरत बनाकर यह सिद्ध करना कि पूरी दुनिया उनके पीछे पड़ी है। उन्होंने एक समय तक पूरे देश को मूर्ख बनाया फिर साथियों को बनाया। विश्वास ने पूछा कि पिछले चुनाव में क्या आपके घर में आतंकवादी संगठनों से सहानुभूति रखने वाले लोग आते थे या नहीं ? मैंने उस पर आपत्ति उठाई तो मुझे पंजाब की बैठक से अलग कर दिया गया था या नहीं ?
विश्वास ने कहा कि राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मोदी जी चुनाव में एक-दूसरे पर भीषण प्रहार करते हैं। एक-दूसरे के राजनीतिक दुश्मन हैं लेकिन कम-से-कम उन दो पार्टियों में उन दो लोगों में यह तमीज तो है कि राष्ट्रीय अखंडता के मामले में एक हो जाएं। राहुल गांधी अपने पिता, अपनी दादी को इसी राष्ट्रीय अखंडता के मुद्दे पर खो चुके हैं। इसी पंजाब में बलि चढ़ चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत का संविधान एकसार कर चुके हैं। तो वो चुनाव में ही तो लड़ रहे हैं और वो भारत में मुख्यमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री ही तो बनना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें: चन्नी के खत का अमित शाह ने दिया जवाब, AAP को लेकर कुमार विश्वास के दावे की जांच कराएगी केंद्र सरकार
विश्वास की सुरक्षा की हो रही समीक्षा
आपको बता दें कि कुमार विश्वास की सुरक्षा की केंद्र सरकार समीक्षा कर रही है। इस संबंध में सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) से रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। दरअसल, कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर खालिस्तानियों के साथ सांठगांठ करने के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि वह या तो पंजाब का मुख्यमंत्री बनेगा या फिर आजाद राष्ट्र का पहला प्रधानमंत्री। उसे किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए।
हालांकि, कुमार विश्वास के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए खुद को स्वीट आतंकवादी बताया था, जो बुजुर्गो को तीर्थयात्रा कराता है, बिजली-पानी मुफ्त देता है। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा था कि सभी नेता आम आदमी पार्टी के खिलाफ एकजुट हो गए हैं क्योंकि उन्हें डर लग रहा है कि ईमानदार पार्टी आने वाली है।
अन्य न्यूज़