प्रवीण तोगड़िया का बयान, भारत में आएगा PoK, लाहौर में बैठकर पाकिस्तान की सड़कें बनाएंगे गडकरी

Pravin Togadia
ANI
अंकित सिंह । Mar 19 2024 2:55PM

प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि यह आन्दोलन मुगलों के शासन काल से प्रारंभ हुआ। हाँ, अब मोदी-शाह-गडकरी का राज है, आसानी से मंदिर बना देंगे। मैं लाहौर में बैठकर कह रहा हूं कि सड़कनी रोड भी बननी चाहिए और नितिन गडकरी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं हिंदू हितों के लिए आवाज उठाता हूं।

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया ने दावा किया कि राम मंदिर बनने, धारा 370 हटने और सीएए लागू होने के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भी भारत में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू हो चुकी है और इसे पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए। वह प्रेस काउंसिल में राम मंदिर आंदोलन की तर्ज पर काशी मथुरा आंदोलन के सवाल पर बोल रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: बिहार: सीट बंटवारे में खाली रह गया पशुपति पारस का हाथ, चिराग की लग गई लॉटरी

प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि यह आन्दोलन मुगलों के शासन काल से प्रारंभ हुआ। हाँ, अब मोदी-शाह-गडकरी का राज है, आसानी से मंदिर बना देंगे। मैं लाहौर में बैठकर कह रहा हूं कि सड़कनी रोड भी बननी चाहिए और नितिन गडकरी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं हिंदू हितों के लिए आवाज उठाता हूं। अगर सरकार अच्छा काम करेगी तो हम उसकी तारीफ करेंगे, नहीं तो आवाज उठाएंगे। तोगड़िया ने रविवार को कहा कि हिंदुओं के जागृत होने के कारण अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा कि राम मंदिर हिंदुओं को उनके ‘‘विजय पराक्रम’’ की हमेशा याद दिलाएगा। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की गई। उन्होंने जिक्र किया कि कैसे आठ करोड़ हिंदुओं ने भव्य मंदिर में पत्थरों की नक्काशी के लिए सवा-सवा रुपये का दान दिया था। उन्होंने दावा किया कि उच्चतम न्यायालय का फैसला आने तक लगभग 60,000 ऐसे पत्थर तैयार थे। 

इसे भी पढ़ें: Ramadan की नमाज अदा करने को लेकर Gujarat University में हुआ विवाद, हिंदू संगठन ने की अफगानी छात्रों की पिटाई, घटना की Owaisi ने की निंदा

तोगड़िया ने कहा, ‘‘हिंदुओं के जागृत होने के कारण राम मंदिर का निर्माण हुआ। हमने राम शिला पूजन, हनुमान चालीसा, राम जानकी यात्रा, मणिकर सेवा, राम पादुका यात्रा, राम ज्योति यात्रा आदि कार्यक्रमों के साथ हिंदुओं में जागरूकता लाने का काम किया।’’ उन्होंने कहा कि उनका संगठन हनुमान चालीसा केंद्रों के माध्यम से हिंदुओं के धर्मांतरण को रोकने के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा कि इनमें से 13,000 केंद्र कार्यरत हैं और उनका लक्ष्य देश भर में इनकी संख्या को एक लाख तक ले जाना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़