मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस ने पकड़ा लाखों का जुआ, फार्म हाउस पर दीपावली का जुआ खेलते 10 लोग गिरफ्तार

Police caught gambling
दिनेश शुक्ल । Nov 14 2020 5:22PM

दीपावली के मौके पर चल रहे जुए के इस बड़े फड़ से पुलिस को 10 लाख 21 हजार रुपये की रकम बरामद हुई है।पुलिस ने जिन जुआरियों को पकड़ा है, उनमें कुछ प्रमुख कारोबारी, बस संचालक और आईपीएल के कुख्यात जुआरी शामिल हैं।

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में नौगांव रोड पर एक फार्म हाउस से लाखों को जुआ पकड़ा है। यह फार्म हाउस एक कारोबारी का बताया जा रहा है जहाँ बीती रात जुए की फड़ लगी थी। पुलिस को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस ने दबिस दी और घेराबंदी कर इस फड़ पर मौजूद लगभग 10 से अधिक जुआरियों को दबोच लिया। दीपावली के मौके पर चल रहे जुए के इस बड़े फड़ से पुलिस को 10 लाख 21 हजार रुपये की रकम बरामद हुई है।पुलिस ने जिन जुआरियों को पकड़ा है, उनमें कुछ प्रमुख कारोबारी, बस संचालक और आईपीएल के कुख्यात जुआरी शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़ें: अवैध शराब बेंचते पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार, शराब की 6 पेटी जब्त

छतरपुर जिले के सीएसपी लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि बीती रात ओरछा रोड थाना प्रभारी माधवी अग्रिहोत्री के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की टीम ने जुआरियों को पकड़ा है। पकड़े गए जुआरी शहर में बड़े पैमाने पर जुआ खेलने के लिए कुख्यात हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि पुलिस हाईकोर्ट ग्वालियर के एक हालिया आदेश का हवाला देकर इनके नामों का खुलासा नहीं कर रही है। वही सूत्रों की मानते तो पुलिस ने रात करीब 8 बजे जुए के फड़ पर कार्यवाही की और करीब 12 बजे सभी जुआरियों को जमानत पर छोड़ दिया। सूत्र बताते हैं कि इस फड़ पर जुए की रकम काफी ज्यादा थी। इतना ही नहीं जुआ खेल रहे लोगों को नाम उजागर न करने को लेकर भी लेन-देन किया गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़