मप्र पुलिस की हिरासत में व्यक्ति की गुरुग्राम के होटल से गिरकर मौत

suicide
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि होटल में रहने के दौरान कुमार ने मध्य प्रदेश पुलिस से शौचालय जाने की अनुमति मांगी, लेकिन उसने केबल के सहारे बालकनी से भागने की कोशिश की।

हरियाणा के सोहना में कथित तौर पर आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े साइबर अपराध के मामले में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 23 वर्षीय व्यक्ति की गुरुग्राम में एक होटल की तीसरी मंजिल के कमरे की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। हरियाणा पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने भागने की कोशिश की थी और इसी प्रयास में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बिहार के रहने वाले हिमांशु कुमार को मध्य प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था।

मध्य प्रदेश ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड लेने के वास्ते अदालत में पेश किए जाने से पहले आरोपी को गुरुग्राम के होटल में रखा गया था। पुलिस ने बताया कि होटल में रहने के दौरान कुमार ने मध्य प्रदेश पुलिस से शौचालय जाने की अनुमति मांगी, लेकिन उसने केबल के सहारे बालकनी से भागने की कोशिश की।

पुलिस ने बताया कि इस प्रयास में वह तीसरी मंजिल के कमरे की बालकनी से नीचे गिर गया। उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सोहना के सहायक पुलिस आयुक्त अभिलक्ष जोशी ने कहा कि मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश पुलिस ने गुरुग्राम में कार्रवाई करने से पहले स्थानीय पुलिस को सूचित नहीं किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़