नजरें मिली, मुस्कुराया और फिर हाथ पर रखा हाथ, UAE प्रिंस और मरियम नवाज की वायरल तस्वीर ने पाकिस्तान में मचाया तहलका
मरियम नवाज की मुलाकात के बाद ये तस्वीर तेजी से पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आवाम से लेकर नेता तक नाराज नजर आए तो वहीं धर्मगुरु नासिर मदनी ने मरियम नवाज को लेकर टिप्पणी की है। इसके साथ ही इस कट्टरपंथी मौलाना ने पाकिस्तान के सभी उलेमाओं से अपील कर दी कि इसके खिलाफ आवाज उठाए।
पाकिस्तान में तो हर दूसरे दिन किसी न किसी बात पर तो बवाल होता रहता है। लेकिन इस बार एक हैंडशेक को लेकर वहां बड़ा हंगामा बरपा है। ये हैंडशेक मरियम नवाज और यूएई के राष्ट्रपति के बीच। मरियम ने यूएई के राष्ट्रपति के साथ एयरपोर्ट पर हाथ क्या मिलाया पाकिस्तान में तूफान आ गया। बवाल इतना बढ़ गया कि इसे गैर इस्लामी बताकर मरियम पर अब फतवे की मांग होने लगी है। पाकिस्तान में मरियम नवाज ने यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद से हाथ मिलाया और जिस तरीके से मिलाया उस पर बवाल मच गया। दरअसल, मरियम नवाज ने पाकिस्तान में शिकार करने के लिए पहुंचे यूएई के राष्ट्रपति जायद का स्वागत करने गई थी। उनके साथ शहबाज शरीफ भी थे। इस वक्त मरियम नवाज ने जिस तरह हाथ मिलाया उसे पाकिस्तानी में गैर इस्लामी करार दे दिया गया। मरियम नवाज के हाथ मिलाने को पाकिस्तान में तमाम विपक्षी दल के नेता भड़क गए और उनके इस अंदाज के खिलाफ फतवा जारी करने की मांग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: ट्रंप का 'ग्रेटर अमेरिका' प्लान, USSR के अतीत के पन्नों को जोड़ते पुतिन, खुद को अखंड बनाने की कोशिश में लगी दुनिया के बीच भारत कहां खड़ा
मरियम नवाज की मुलाकात के बाद ये तस्वीर तेजी से पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आवाम से लेकर नेता तक नाराज नजर आए तो वहीं धर्मगुरु नासिर मदनी ने मरियम नवाज को लेकर टिप्पणी की है। इसके साथ ही इस कट्टरपंथी मौलाना ने पाकिस्तान के सभी उलेमाओं से अपील कर दी कि इसके खिलाफ आवाज उठाए। पाकिस्तान में तो लोग यहां तक पहुंच गए कि मरियम और जायद का एआई वीडियो तक बनाने लगे। जिसमें दोनों को गले मिलते हुए दिखाया गया। इस तस्वीर में शहबाज शरीफ के मौजूद होने पर भी कटाक्ष किया जा रहा है। लोग इे लेकर मरियम पर निशाना साध रहे हैं। वहीं इस्लाम और शरीयत का पालन करने की मरियम दुहाई देती रही हैं।
इसे भी पढ़ें: Elon Musk on Priyanka Chaturvedi: पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग पर प्रियंका चतुर्वेदी ने ऐसा क्या लिखा? एलन मस्क रिप्लाई करते हुए बोल पड़े- सही बात है
इस पूरे प्रकरण के बीच मरियम के समर्थकों ने इमरान खान की पुरानी तस्वीर शेयर करना शुरू कर दी हैं। मरियम के समर्थकों के मुताबिक इमरान का भी गैर महिला से हाथ मिलाना गलत है। हाथ मिलाने को लेकर उठा ये सियासी ड्रामा पाकिस्तान में बड़ा बवाल मचा चुका है। नादिया मुखतार नाम की एक महिला यूजर ने लिखा कि मरियम नवाज ने यूएई के राष्ट्रपति का हाथ दोनों हाथों से पकड़ा था और उनको जाने ही नहीं दे रही थी। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि मरियम नवाज को देश के सम्मान और अपनी इज्जत की कोई कद्र ही नहीं है।
Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi
CM Punjab Maryam Nawaz’s handshake with the President of UAE, Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan, has sparked mixed reactions among the public.#Pakistan #MaryamNawaz #Islamabad #Dubai #UAE #RahimYarKhan #ShehbazSharif #NawazSharif pic.twitter.com/CpR1vm8gOJ
— All About Pakistan (@Aboutpakistan90) January 6, 2025
अन्य न्यूज़