इस खिलाड़ी के भविष्य पर मंडरा रहा खतरा! वनडे-टेस्ट दोनों से हो सकता है बाहर

Ravindra Jadeja
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 9 2025 2:09PM

रविंद्र जडेजा के लिए बुरी खबर है। दरअसल, जडेजा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉपी सीरीज के बाद सभी फॉर्मेट से बाहर हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि टीम मैंनेजमेंट पिछले कुछ समय से उनके प्रदर्शन से खुश नहीं है। टीम 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए एक मजबूत कोर बनाने की कोशिश कर रही है और मैनेजमेंट को यकीन नहीं है कि जडेजा इस प्रोफाइल में फिट बैठता है या नहीं।

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लिए बुरी खबर है। दरअसल, जडेजा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉपी सीरीज के बाद सभी फॉर्मेट से बाहर हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि टीम मैंनेजमेंट पिछले कुछ समय से उनके प्रदर्शन से खुश नहीं है। टीम 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए एक मजबूत कोर बनाने की कोशिश कर रही है और मैनेजमेंट को यकीन नहीं है कि जडेजा इस प्रोफाइल में फिट बैठता है या नहीं। जडेजा अब टेस्ट और वनडे खेलते हैं 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। जबकि आखिरी वनडे उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के रूप में खेला था। 

फिलहाल, जडेजा लोअर ऑर्डर में बतौर ऑलराउंडर फिट नहीं बैठ रहे हैं, जिसकी कमी भारत को पिछले कुछ समय से खल रही है। बल्ले से वह वनडे में काफी संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं। हाल के दिनों में उनके स्ट्राइक रोटेशन और दबाव को कम करने की क्षमता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। उनका रिप्लेसमेंट माने जा रहे अक्षर पटेल बैट और गेंद दोनों से धाकड़ प्रदर्शन दे रहे हैं। 

श्रीलंका दौर पर गौतम गंभीर के कोचिंग करियर की शुरुआत हुई थी तो रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप के तुरंते बाद टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वहां जडेजा नहीं थे। उनकी टीम मैंनेजमेंट ने रियान पराग, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे अन्य स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर्स को मौका दिया था। 

वहीं बीजीटी के पहले मुकाबले में भी जडेजा और अश्विन को आराम दिया गया था उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी गई थी। अश्विन ने बीजीटी2024 के बीच ही संन्यास ले लिया था। 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि, गंभीर फॉर्मेट के अनुसार कोर टीम बनाने को लेकर बहुत दृढ़ रहे हैं। अब तक, उन्होंने लंबे फॉर्मेट के साथ बहुत ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की है, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप के लिए एक मजबूत बेस बनाने के लिए उनके पास स्पष्ट दृष्टिकोण है। वह कुछ और पहचाने गए खिलाड़ियों को मौका देने के इच्छुक हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़