PM Modi In Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धारा 370 हटाने के बाद पहली बार जाएंगे जम्मू कश्मीर, सुरक्षा के हैं बेहद कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर श्रीनगर में 10 हजार झंडे लगाए गए है, जिसके बाद हर तरफ तिरंगे और बीजेपी के झंडे दिखाई दे रहे हैं। श्रीनगर दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 किलोमीटर का सफर तय कर श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पहुंचेंगे।
लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है। देश भर में चुनावी माहौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 7 मार्च को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर जाने वाले हैं। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद यह पहला मौका है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर की यात्रा पर होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर में एक रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की श्रीनगर में होने वाली रैली को लेकर बीजेपी में दावा किया है कि कश्मीर में होने वाली यह सबसे बड़ी रैली होगी। इस रैली में दो लाख से अधिक लोगों के जुटने की संभावना है। प्रधानमंत्री की इस रैली को लेकर कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर श्रीनगर में 10 हजार झंडे लगाए गए है, जिसके बाद हर तरफ तिरंगे और बीजेपी के झंडे दिखाई दे रहे हैं। श्रीनगर दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 किलोमीटर का सफर तय कर श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पहुंचेंगे। इस स्टेडियम में ही प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वह 6400 करोड रुपए की जन परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। माना जा रहा है कि इस रैली के दौरान ही लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के लिए बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं श्रीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एहतियाद के तौर पर स्टेडियम के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीनगर दौरे के दौरान सभी राज्यों पर बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान आम जनता की आवाजाही रोकने के लिए बैरिकेड से लगाए गए हैं। सुरक्षा में कोई चुप ना हो इसकी निगरानी करने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी कड़ी नजर रखी जा रही है। कार्यक्रम स्थल के आसपास भी कड़ी गश्त हो रही है। समुद्री कमांडो की तैनाती भी की गई है, जिससे डल झील और झेलम नदी में किसी तरह की विध्वंसक गतिविधि न हो सके।
ड्रोन उड़ाने पर बैन
इसी बीच श्रीनगर में ड्रोन उड़ाने पर बैन लगाया गया है।
अन्य न्यूज़