Dwarka Expressway| दिल्ली से गुरुग्राम जाने वालों को नहीं मिलेगा जाम, PM Modi करेंगे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

PM Modi Center
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 11 2024 10:04AM

इसके अनुसार मोदी उत्तर प्रदेश में लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से विकसित लखनऊ रिंग रोड के तीन खंड; और आंध्र प्रदेश में लगभग 2,950 करोड़ रुपये की लागत से विकसित राष्ट्रीय राजमार्ग-16 का आनंदपुरम-पेंडुर्थी-अनकापल्ली खंड का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च यानी सोमवार को हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम से देश के पहले एलिवेटेड एक्सप्रेसवे द्वारका एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। इस द्वारका एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है ताकि लोगों को परेशानी कम हो। दिल्ली पुलिस ने आम जनता को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने की सलाह दी है।

दिल्ली-गुरुग्राम नेशनल हाईवे शिव मूर्ति पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही सांसद रमेश बिधूडी भी कई कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर में एक लाख करोड़ रुपये की लागत वाली 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 

जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरान प्रधानमंत्री ऐतिहासिक द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन करेंगे। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात को सुचारू करने और भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी। 

बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे आठ लेन का निर्तमित हैं, जिसमें अब हरियाणा खंड का उद्घाटन किया जा रहा है जो कुल 19 किलोमीटर लंबा है। इस खंड को हरियाणा में लगभग 4,100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसके अनुसार यह दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और गुरुग्राम बाईपास से सीधा संपर्क भी प्रदान करेगा। 

प्रधानमंत्री द्वारा जिन अन्य प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा उनमें दिल्ली में नांगलोई-नजफगढ़ रोड से सेक्टर 24 द्वारका खंड तक 9.6 किलोमीटर लंबी छह लेन वाली शहरी विस्तार रोड-दो शामिल है। इसके अनुसार मोदी उत्तर प्रदेश में लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से विकसित लखनऊ रिंग रोड के तीन खंड; और आंध्र प्रदेश में लगभग 2,950 करोड़ रुपये की लागत से विकसित राष्ट्रीय राजमार्ग-16 का आनंदपुरम-पेंडुर्थी-अनकापल्ली खंड का उद्घाटन करेंगे। बयान के अनुसार वह हिमाचल प्रदेश में लगभग 3,400 करोड़ रुपये की लागत वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-21 के किरतपुर-से-नेरचौक खंड का भी उद्घाटन करेंगे। बयान के अनुसार वह कर्नाटक में 2,750 करोड़ रुपये की लागत वाले डोबास्पेट-हेस्कोटे खंड और देशभर के विभिन्न राज्यों में 20,500 करोड़ रुपये की लागत वाली 42 अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। मोदी देशभर में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़