Team India की HISTORIC जीत से गदगद हुए PM Modi, फोन कर दी बधाई, विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर की तारीफ

PM Modi
Prabhasakshi
एकता । Jun 30 2024 12:39PM

प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले भारतीय टीम को धमाकेदार जीत की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'भारतीय टीम से बात की और उन्हें टी20 विश्व कप में उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन कौशल और जज्बा दिखाया है। प्रत्येक खिलाड़ी की प्रतिबद्धता बहुत प्रेरक है।'

बधाई हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीतने की बधाई दी। टीम इंडिया को उनकी धमाकेदार जीत की बधाई देने के लिए पीएम मोदी ने उन्हें फोन किया। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर दी। पीएम मोदी ने एक के बाद एक कई पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और विराट कोहली को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने की बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले भारतीय टीम को धमाकेदार जीत की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'भारतीय टीम से बात की और उन्हें टी20 विश्व कप में उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन कौशल और जज्बा दिखाया है। प्रत्येक खिलाड़ी की प्रतिबद्धता बहुत प्रेरक है।'

रोहित शर्मा के बारे में पीएम मोदी ने क्या लिखा?

टीम इंडिया को बधाई देने के बाद पीएम मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ में एक पोस्ट की। इसमें उन्होंने लिखा, 'प्रिय रोहित शर्मा, आप ​​उत्कृष्टता के प्रतीक हैं। आपकी आक्रामक मानसिकता, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है। आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा। आज सुबह आपसे बात करके बहुत खुशी हुई।'

इसे भी पढ़ें: Delhi में 88 वर्ष बाद सर्वाधिक बारिश होने के बीच मेट्रो में सात लाख अतिरिक्त लोगों ने की यात्रा

विराट कोहली के बारे में पीएम मोदी ने क्या लिखा?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम को संभालने वाले विराट कोहली की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'प्रिय विराट कोहली, आपसे बात करके खुशी हुई। फाइनल की पारी की तरह, आपने भारतीय बल्लेबाजी को शानदार तरीके से संभाला है। आप खेल के सभी रूपों में चमके हैं। टी20 क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि आप नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करना जारी रखेंगे।'

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के CM आदित्यनाथ और पूर्व CM अखिलेश यादव ने T20 World Cup में भारत की जीत की दी बधाई

राहुल द्रविड़ के बारे में पीएम मोदी ने क्या लिखा?

भारतीय क्रिकेट टीम और उसके खिलाड़ियों के अलावा पीएम मोदी ने कोच राहुल द्रविड़ की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, राहुल द्रविड़ की अविश्वसनीय कोचिंग यात्रा ने भारतीय क्रिकेट की सफलता को आकार दिया है। उनकी अटूट लगन, रणनीतिक अंतर्दृष्टि और सही प्रतिभा को निखारने ने टीम को बदल दिया है। भारत उनके योगदान और पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए उनका आभारी है। हमें उन्हें विश्व कप उठाते हुए देखकर खुशी हुई। उन्हें बधाई देकर खुशी हुई।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़