Amarnath Yatra पर नाचते गाते जा रहे हैं बाबा के भक्त, अब तक हजारों श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

Amarnath Yatra
ANI

हम आपको बता दें कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28 जून को पहले जत्थे को रवाना किया था और तब से कुल 26,101 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। यह 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होगी।

दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 6,500 से अधिक तीर्थयात्रियों का नया जत्था आज कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि बालटाल और पहलगाम आधार शिविर के लिए तड़के तीन बजकर पांच मिनट पर 261 वाहनों में 6,537 तीर्थयात्रियों का पांचवां जत्था रवाना हुआ। उन्होंने बताया कि 4,431 तीर्थयात्रियों ने पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग और 2,106 तीर्थयात्रियों ने छोटे लेकिन दुर्गम चढ़ाई वाले 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से यात्रा करने का विकल्प चुना है।

हम आपको बता दें कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28 जून को पहले जत्थे को रवाना किया था और तब से कुल 26,101 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। यह 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होगी। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को 23,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन किए।

इसे भी पढ़ें: Kashmir Trade Show में आये कई राज्यों के कारीगर और व्यापारी, स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

हम आपको यह भी बता दें कि अमरनाथ यात्रियों के लिए जगह-जगह भंडारे की व्यवस्था की गयी है। शिवभक्त यात्रा पर रवाना होने से पहले नाच गा रहे हैं और फिर भंडारे का प्रसाद लेकर अमरनाथ गुफा की ओर रवाना हो रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़