अरुण जेटली की पहली पु्ण्यतिथि, भाजपा के दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
अरुण जेटली को याद करते हुए अमित शाह ने उन्हें उत्कृष्ट राजनेता, सफल वक्ता और एक शानदार इंसान बताया और कहा कि वे बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी नेताओं ने एवं पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर सोमवार को उन्हें याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘पिछले साल आज ही के दिन हमने अरुण जेटली जी को खो दिया था। अपने मित्र की मुझे बहुत याद आती है। अरुण जी ने कर्मठतापूर्वक देश सेवा की। उनकी हाजिरजवाबी, बुद्धिमत्ता, कानूनी समझ और शानदार व्यक्तित्व का हर कोई कायल था।’’ जेटली का लंबी बीमारी के बाद 24 अगस्त 2019 को यहां निधन हो गया था। ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री ने राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पिछले साल जेटली की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिए अपने भाषण का वीडियो भी साझा किया।
इसे भी पढ़ें: अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर बोले वेंकैया नायडू, मन के इस खालीपन में अब उनकी स्मृतियां ही रहती हैं
जेटली को याद करते हुए अमित शाह ने उन्हें उत्कृष्ट राजनेता, सफल वक्ता और एक शानदार इंसान बताया और कहा कि वे बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। उन्हें ‘‘यारों का यार’’ बताते हुए शाह ने कहा कि जेटली को उनकी उत्कृष्ट विरासत, परिवर्तनकारी दृष्टि और राष्ट्र के प्रति समर्पण के लिए हमेशा याद किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और जे पी नड्डा समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने इस मौके पर जेटली को याद किया। नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रखर नेता, विचारक, पद्म भूषण से सम्मानित पूर्व वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन। राष्ट्र निर्माण में उनकी जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं का अप्रतिम योगदान सदैव याद किया जाएगा।’’
Remembering Arun Jaitley ji, an outstanding politician, prolific orator and a great human being who had no parallels in Indian polity. He was multifaceted and a friend of friends, who will always be remembered for his towering legacy, transformative vision and devotion to nation.
— Amit Shah (@AmitShah) August 24, 2020
इसे भी पढ़ें: PM ने जेटली की पुण्यतिथि पर कहा, अपने मित्र की मुझे बहुत याद आती है
राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा के विकास और सत्ता तक के उसके सफर में जेटली का बहुत बड़ा योगदान था। उन्होंने कहा, ‘‘एक सफल वकील, मंझे हुए सांसद और प्रभावी प्रशासक के रूप में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी। मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’ जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पूर्व केंद्रीय मंत्री, पद्म विभूषण श्री अरुण जेटली जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।’’ जेटली भाजपा के प्रमुख रणनीतिकारों में शुमार थे। उन्होंने वित्त मंत्रालय के साथ कई मौकों पर रक्षा मंत्रालय का कामकाज भी संभाला था।
Remembering Arun Jaitley ji on his punyatithi. Jaitleyji was a stalwart who made a big contribution towards BJP’s growth and rise to power. He made a mark as a successful lawyer, seasoned parliamentarian and effective administrator. I offer my heartfelt tributes to him.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 24, 2020
अन्य न्यूज़