पाकिस्तान ने भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को जारी किए 62 वीजा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 19 2023 7:18AM
धार्मिक स्थलों की यात्रा पर द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के प्रावधान के तहत, भारत से सिख और हिंदू तीर्थयात्री हर साल पाकिस्तान की यात्रा करते हैं। पाकिस्तानी तीर्थयात्री भी प्रोटोकॉल के तहत हर साल भारत आते हैं।
पाकिस्तान उच्चायोग ने सोमवार को कहा कि उसने पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में श्री कटास राज मंदिर की यात्रा के लिए भारत के62 हिंदू तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किए हैं।
धार्मिक स्थलों की यात्रा पर द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के प्रावधान के तहत, भारत से सिख और हिंदू तीर्थयात्री हर साल पाकिस्तान की यात्रा करते हैं। पाकिस्तानी तीर्थयात्री भी प्रोटोकॉल के तहत हर साल भारत आते हैं।
पाकिस्तान मिशन ने एक बयान में कहा, नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने 19 से 25 दिसंबर तक पंजाब के चकवाल जिले में श्री कटास राज मंदिर की यात्रा के लिए भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों के एक समूह को 62 वीजा जारी किए हैं। श्री कटास राज मंदिर को किला कटास भी कहा जाता है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़