Jammu-Kashmir में अंतिम चरण में है आतंकवाद, DGP ने कहा- अब बस 23 आतंकवादी बचे हैं

DGP Dilbag Singh
ANI
गौतम मोरारका । Dec 14 2022 12:42PM

एक समय आतंकवाद से बुरी तरह पीड़ित रहे जम्मू-कश्मीर में अब क्या हालात हैं, इसका अंदाजा डीजीपी दिलबाग सिंह के बयान से लग जाता है। हम आपको बता दें कि उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में इस साल अभी तक सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 56 विदेशी आतंकवादी मारे गये हैं।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अपने अंतिम चरण में है और अब इस केंद्र शासित प्रदेश में कमोबेश हर जगह शांति और अमन चैन है। ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान की ड्रोन साजिशें नहीं हो रही हैं या फिर उसकी ओर से घुसपैठ बंद हो गयी है लेकिन जिस तेजी के साथ हर ड्रोन साजिश को विफल किया जा रहा है और हर घुसपैठिये को उड़ा दिया जा रहा है उससे आतंकवाद के हौसले पस्त हुए हैं। देखा जाये तो कश्मीर से अशांति और आतंकवाद का तेजी से नामोनिशान मिट रहा है और आने वाले समय में यह शब्द सिर्फ इतिहास के पन्नों में होंगे। जम्मू-कश्मीर की नयी पहचान आज हर घर तिरंगा, रोजगार मेले, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं के आयोजन, सिनेमाघर, शॉपिंग मॉल, पर्यटकों की भीड़ और वंचित तथा पिछड़े समाज को अधिकार मिलना हो गयी है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर वासियों को केंद्र सरकार की हर योजना का लाभ भी लगातार मिल रहा है।

एक समय आतंकवाद से बुरी तरह पीड़ित रहे जम्मू-कश्मीर में अब क्या हालात हैं, इसका अंदाजा जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह के बयान से लग जाता है। हम आपको बता दें कि उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में इस साल अभी तक सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 56 विदेशी आतंकवादी मारे गये हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि इस साल आतंकवादी संगठनों में शामिल होने वाले 107 स्थानीय युवाओं में से 86 मारे गये हैं। आतंकवादी संगठनों द्वारा जारी जान से मारने की धमकियों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (आईएसआई) और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली उसकी एजेंसियों की करतूत बताते हुए दिलबाग सिंह ने कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस तरह के फरमान जारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला ने कहा, अगर जम्मू-कश्मीर में नेकां की सरकार बनी तो पीएसए को रद्द कर देंगे

डीजीपी ने एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस साल 56 विदेशी आतंकवादी मारे गए हैं। यह पिछले कई वर्षों में सबसे बड़ी संख्या है।’’ सुरक्षा उपायों को लेकर दिलबाग सिंह ने कहा, ‘‘हम हर तरह की सावधानी बरत रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि हर जगह सब कुछ ठीक होगा। हमारी सुरक्षा में कोई खामी नहीं होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सीमा पार प्रशिक्षण शिविरों में अभी भी लोग हैं। ऐसे आतंकवादी हैं जिन्हें इस तरफ घुसपैठ कराई जा रही है। सीमा पर सुरक्षा बल सतर्क हैं।’’ खालिस्तानी और कश्मीरी आतंकवादियों के बीच संबंध के बारे में पूछे जाने पर दिलबाग सिंह ने कहा, ‘‘उनकी मां एक है, वह पाकिस्तान है।’’ दिलबाग सिंह ने कहा कि ड्रोन से हथियार गिराना एक बड़ी चुनौती है और पुलिस कुछ मामलों को सुलझाने में सफल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘आईईडी और अन्य चीजें बरामद की गई हैं और हम इससे प्रभावी ढंग से निपटने की कोशिश कर रहे हैं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़