केरल में जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत, तीन महीने में पांच मौतें

wild elephant
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि स्थानीय ऑटोरिक्शा चालक बीजू ने वन क्षेत्र के किनारे अपने मकान के पास से हाथी को भगाने की कोशिश की जिसके बाद हाथी ने उस पर हमला कर दिया। इसी के साथ केरल में पिछले तीन महीने में जंगली हाथियों के हमले में मारे गए लोगों की संख्या पांच हो गई है।

पथानामथिट्टा। पथानामथिट्टा जिले के थुलापल्ली में वन क्षेत्र के पास सोमवार को तड़के एक जंगली हाथी के हमले में 53 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि स्थानीय ऑटोरिक्शा चालक बीजू ने वन क्षेत्र के किनारे अपने मकान के पास से हाथी को भगाने की कोशिश की जिसके बाद हाथी ने उस पर हमला कर दिया। इसी के साथ केरल में पिछले तीन महीने में जंगली हाथियों के हमले में मारे गए लोगों की संख्या पांच हो गई है। 

बीजू अपने मकान के बाहर हाथी की आवाज सुनकर अपनी पत्नी डेजी के साथ बाहर आया था। डेजी ने बाद में बताया कि हाथी ने अपनी सूंड़ से बीजू को जमीन पर दो बार पटका। उसने बताया कि जानवर ने एक नारियल के पेड़ को उखाड़ने की कोशिश की और फिर वह तेजी से बीजू की ओर बढ़ा। उसने कहा, ‘‘हम तड़के अपने घर के पास हाथी की आवाज सुनकर एक साथ बाहर निकले। पहली बार, हम एक साथ घर वापस आये लेकिन हाथी की आवाज फिर से सुनाई देने पर बीजू पुन: बाहर निकल गाया।’’ 

महिला ने कहा कि जानवर अचानक बीजू की ओर दौड़ा और उसने अपनी सूंड़ से पकड़कर उसे दो बार जमीन पर पटक दिया। इसके बाद वह जंगल में भाग गया। पुलिस का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और बीजू के शव को कोट्टायम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। स्थानीय निवासियों ने बाद में मानव-पशु संघर्ष की समस्या के स्थायी समाधान की मांग करते हुए क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज बाद में बीजू के घर गईं और उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार जल्द से जल्द परिवार को पर्याप्त मुआवजा प्रदान करेगी। 

इसे भी पढ़ें: चुनाव से पहले BJP खेल रही झूठ और फरेब का खेल : Kamal Nath

केरल में हाल के महीनों में जंगली हाथियों के हमले के कारण लोगों की मौत होने की कई घटनाएं हुई हैं। इससे पहले 28 मार्च को वायनाड और मलप्पुरम जिलों की सीमा से लगे वन क्षेत्र के अंदर जंगली हाथी ने एक आदिवासी महिला को कथित तौर पर कुचलकर मार डाला था। इससे पूर्व फरवरी में 50 वर्षीय एवं 42 वर्षीय दो व्यक्तियों, जनवरी में 65 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति और मार्च के पहले सप्ताह में एक महिला की हाथी के हमले में मौत हो गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़