फिरोजाबाद में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत, संक्रमण के तीन नए मामले
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस. के. दीक्षित ने बताया कि विगत 16 अप्रैल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर मौलाना को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका नमूना जांच के लिए भेजा गया था। देर रात रिपोर्ट आई जिसमें वह संक्रमित पाए गए।
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद नगर के थाना रसूलपुर क्षेत्र स्थित एक मस्जिद के मौलाना की कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गई। जिले में कोविड-19 संक्रमित किसी व्यक्ति की मौत का यह पहला मामला है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस. के. दीक्षित ने बताया कि विगत 16 अप्रैल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर मौलाना को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका नमूना जांच के लिए भेजा गया था। देर रात रिपोर्ट आई जिसमें वह संक्रमित पाए गए। आज सुबह उनकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण से प्रभावित UP के 15 जिलों के हॉटस्पॉट 15 अप्रैल तक रहेंगे सील
उन्होंने यह भी बताया कि जिले में संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। उनमें से एक युवक शिकोहाबाद की बघेल कॉलोनी का रहने वाला है और उसकी मां की मौत आगरा में एक अस्पताल में हुई थी। जबकि दूसरी युवती है जो नगला मिर्जा बड़ा थाना रामगढ़ की रहने वाली है। तीसरी महिला करीमगंज की बताई गई है, जिसका पति पूर्व में कोरोना संक्रमित पाया गया था।
इसे भी देखें : Rohingya और Tablighi Jamaat Connection का खुलासा, Yogi राज में पत्थरबाजों की खैर नहीं
अन्य न्यूज़