हिजाब के समर्थन में उज्जैन में लगे आपत्तिजनक पोस्टर, पुलिस कर रही है जांच
पोस्टर गुरुवार सुबह तब सामने आए जब स्थानीय निवासियों ने उन्हें देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पोस्टरों में बदमाशों ने एक खास समुदाय को निशाना बनाया और इसे महिलाओं का सम्मान बताते हुए हिजाब और बुर्का की पैरवी की है।
भोपाल। कर्नाटक में हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद अब मध्य प्रदेश में बढ़ने लगा है। पहले भोपाल में युवतियों के हिजाब पहनकर बाइक चलाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 'खान सिस्टर्स' के नाम से शेयर किया है। यह वीडियो के बाद हिजाब और बुर्के पर पॉलिटिक्स तेज हो गई है।
वहीं अब कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच उज्जैन के विभिन्न इलाकों में आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए हैं। पुलिस ने सभी पोस्टर हटाकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पोस्टर विभिन्न आवासीय इलाकों की दीवारों के साथ-साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय की दीवार पर भी लगाए गए थे।
इसे भी पढ़ें:एनजीटी ने राज्य सरकार को लगाई फटकार, मांगी एक्शन रिपोर्ट, कांग्रेस विधायक ने लगाई थी याचिका
दरअसल पोस्टर गुरुवार सुबह तब सामने आए जब स्थानीय निवासियों ने उन्हें देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पोस्टरों में बदमाशों ने एक खास समुदाय को निशाना बनाया और इसे महिलाओं का सम्मान बताते हुए हिजाब और बुर्का की पैरवी की है।
वहीं पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि पोस्टर शहर की सद्भाव और शांति भंग करने के लिए लगाए गए थे। शुक्ला ने कहा हम सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
अन्य न्यूज़