Noida: ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, छह लोग गिरफ्तार

Online betting
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

वेबसाइट को संचालन छत्तीसगढ़ के भिलाई का निवासी सुभाष चंद्र का करता है और वह ही ऑनलाइन सट्टा लगाने के लिए लोगों को आईडी और पासवर्ड देता है। गिरोह द्वारा वेबसाइट पर क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस आदि खेलों पर सट्टा लगाया जाता था।’’

उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने विभिन्न खेलों पर ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इसके छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) ह्रदेश कठेरिया ने बताया, ‘‘गिरफ्तार लोगों की पहचान रोहित शर्मा, पंकज कुमार, सचिन कुमार, रविंद्र कुमार, अभिषेक कुमार तथा राजन के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उनके पास से 21 मोबाइल फोन, चार लैपटॉप, 31 बैंक चेकबुक, 49 एटीएम कार्ड, पांच बैंक पासबुक, सात फर्जी आधार कार्ड बरामद किये गये हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया, ‘‘ यह गिरोह एक वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन सट्टा लगाते थे और लोगों से लगवाते थे। पूछताछ के दौरान पता चला है कि इस वेबसाइट को संचालन छत्तीसगढ़ के भिलाई का निवासी सुभाष चंद्र का करता है और वह ही ऑनलाइन सट्टा लगाने के लिए लोगों को आईडी और पासवर्ड देता है। गिरोह द्वारा वेबसाइट पर क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस आदि खेलों पर सट्टा लगाया जाता था।’’

कठेरिया ने बताया कि सट्टा लगाने के लिए एक ग्राहक से कम से कम 300 रुपये लिये जाते हैं, जिसके बाद ही उन्हें ‘लिंक’ भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और प्रिंस, रवीश, मनीष तथा सुभाष के नाम के कथित आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़