वैक्सीनेशन सेंटर्स की समयसीमा तय नहीं, जरूरत पड़ने पर रात 10 बजे तक खुलेंगे, सरकार ने कही यह अहम बात

Vaccine
प्रतिरूप फोटो

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा कि ऐसी धारणा है कि कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स (सीवीसी) रोजाना सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक ही काम कर सकते हैं। ऐसे में यह दोहराया जाता है कि सीवीसी के काम करने के लिए कोई समयसीमा नहीं है।

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में तमाम राज्य सरकारें लोगों से कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करने की अपील कर रही हैं। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीनेशन सेंटर्स को लेकर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ निर्देश दिया है कि जरूरत पड़ने पर वैक्सीनेशन सेंटर्स को रात 10 बजे तक के लिए खोला जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट 

वैक्सीनेशन सेंटर्स की समयसीमा तय नहीं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा कि ऐसी धारणा है कि कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स (सीवीसी) रोजाना सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक ही काम कर सकते हैं। ऐसे में यह दोहराया जाता है कि सीवीसी के काम करने के लिए कोई समयसीमा नहीं है। पत्र में कहा गया है कि यह पुन : दोहराया जाता है कि सीवीसी के समय में बदलाव किए जा सकते हैं और मानव संसाधन तथा बुनियादी ढांचे की उपलब्धता के आधार पर यह रात 10 बजे तक हो सकता है।

पत्र में कहा गया है कि हमारी कोशिशें राष्ट्रीय वैक्सीनेशन अभियान के तहत सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ नागरिकों की सुविधाओं को बढ़ाने की ओर होनी चाहिए। मैं वैक्सीनेशन अभियान के तहत नई उपलब्धियों को हासिल करने के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्र सरकार के ओर से सहयोग जारी रखने को लेकर आश्वस्त करता हूं। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए भारत ने एहतियाती खुराक देना शुरू किया, स्वास्थ्य मंत्री राज्यों संग करेंगे बैठक 

कोरोना के 1,79,723 नए मामले दर्ज

देश में एक दिन में कोरोना के 1,79,723 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,57,07,727 पर पहुंच गई है, जिनमें से अभी तक 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से आए ओमीक्रोन स्वरूप के 4,033 मामले भी शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7,23,619 हो गई है जो करीब 204 दिनों में सबसे अधिक संख्या है। जबकि 146 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,83,936 हो गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़