नीतीश के मुस्लिम मंत्री का DNA हिंदू! कहा- मैं राजपूत था, पूर्वजों ने धर्मांतरण करके कबूल किया इस्लाम
जमा खान ने कहा कि धर्म परिवर्तन का मतलब कि उसको मोहब्बत से आप कर सकते हैं, भाई चारे से कर सकते हैं। मैं हिंदू था और राजपूत था, हमारे बुजुर्ग बैशवाहा से आए। बैश ठाकुर थे हमलोग और हमारे पूर्वज जयराम सिंह, भगवना सिंह थे।
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि सभी भारतीय हिंदू-मुसलमानों का डीएनए एक है। इस बयान पर सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया था। लेकिन अब नीतीश सरकार के मुस्लिम मंत्री ने भी अपना डीएनए हिन्दू बताया है। जमा खान ने धर्म परिवर्तन पर बड़ा खुलासा किया है। जमा खान ने दावा किया है कि उनके पूर्वज हिन्दू थे, जो धर्म बदलकर मुसलमान बन गए। इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि उनके खानदान के लोग आज भी हिन्दू हैं। जिनसे उनके रिश्ते आज भी कायम हैं। जमा खान ने कहा कि धर्म परिवर्तन का मतलब कि उसको मोहब्बत से आप कर सकते हैं, भाई चारे से कर सकते हैं। मैं हिंदू था और राजपूत था, हमारे बुजुर्ग बैशवाहा से आए। बैश ठाकुर थे हमलोग और हमारे पूर्वज जयराम सिंह, भगवना सिंह थे। दो लोग हमारे यहां आएं लड़ाई छिड़ी वो जीते। भगवान सिंह ने इस्लाम कबूल कर लिया और मुसलमान हो गए। जो खानदान हमलोगों का है। बगल में मेरा परिवार सरैया गांव में है। जहां जयराम सिंह रहते थे वहां आज भी हमारा आना-जाना है।
इसे भी पढ़ें: क्या भाजपा आरसीपी सिंह को सौंपेगी नीतीश कुमार की जगह ?
कौन हैं जमा खान
जमा खान बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं। जमा खान नीतीश सरकार के एकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 2020 में बसपा से विधायक बने लेकिन जीतने के बाद जदयू में शामिल हो गए। जदयू से इस बार कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया ऐसे में वो मंत्री भी बन गए।
आरजेडी ने साधा निशाना
राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जमा खान के हिंदू पू्र्वज वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की गोद में बैठकर जमा खान धर्म परिवर्तन की बात कर रहे हैं। ऐसी बात करके असली मुद्दों से ध्यान नहीं भटकाना चाहिए। जो विभाग इनको मिला है, उसे इन्हें संभालना चाहिए।
I was Hindu Rajput. My ancestors had converted to Islam. Forcefully converting someone is wrong. People who're forcing others, will not be spared, law will take its own course. If anyone voluntarily converts, that is alright: Bihar Minority Welfare Minister Jama Khan (09.07) pic.twitter.com/3mlq4otLiF
— ANI (@ANI) July 10, 2021
अन्य न्यूज़