Jharkhand CM से मिले नीतीश कुमार, कहा- हम देश के हित के लिए एकजुट होकर करेंगे काम

hemant and nitish
ANI
अंकित सिंह । May 10 2023 6:50PM

बिहार के सीएम, जिन्होंने पिछले साल भाजपा से नाता तोड़ लिया था, ऐसा लगता है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भगवा पार्टी को हराने की कसम खा रखी है। उन्होंने अपने "विपक्षी एकता अभियान" के तहत कई स्थानों का दौरा किया और विभिन्न राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की।

विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कई राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। ममता बनर्जी, नवीन पटनायक के बाद अब नीतीश कुमार ने झारखंड की राजधानी रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। बिहार के मुख्यमंत्री और जद ( यू) के नीतीश कुमार ने कहा कि हमने आज विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और इस बात पर सहमत हुए कि हम देश के हित के लिए एकजुट होकर काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप अगले लोकसभा चुनाव में परिणाम देखेंगे जब हम एकजुट होकर काम करेंगे... देश का इतिहास अक्षुण्ण रहेगा, देश प्रगति करेगा और हम देश में किसी भी प्रकार का विवाद नहीं होने देंगे। 

इसे भी पढ़ें: विपक्षी एकता की मुहिम में अब नवीन पटनायक से मिले नीतीश कुमार, 11 मई को उद्धव और पवार से भी करेंगे मुलाकात

बिहार के सीएम, जिन्होंने पिछले साल भाजपा से नाता तोड़ लिया था, ऐसा लगता है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भगवा पार्टी को हराने की कसम खा रखी है। उन्होंने अपने "विपक्षी एकता अभियान" के तहत कई स्थानों का दौरा किया और विभिन्न राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की। हाल ही में उन्होंने बनर्जी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से बातचीत की थी। कुमार और उनके डिप्टी तेजस्वी यादव ने अप्रैल में राहुल गांधी की मौजूदगी में दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी और भाजपा के खिलाफ एकजुट मोर्चे के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने का संकल्प लिया था।

इसे भी पढ़ें: Bihar: नीतीश कुमार के ओडिशा दौरे को सुशील मोदी ने बताया विफल, लगाया सरकारी धन की बर्बादी का आरोप

नीतीश कुमार लगातार कह रहे हैं कि उनकी "प्रधानमंत्री पद की कोई महत्वाकांक्षा नहीं" है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए के खिलाफ विपक्षी एकता बनाने में "सकारात्मक" भूमिका निभाएंगे। खबर है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का महागठबंधन बनाने के अपने चल रहे प्रयासों के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई का दौरा करेंगे और वरिष्ठ विपक्षी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। नीतीश कुमार 11 मई की दोपहर मुंबई पहुंचेंगे और सीधे बांद्रा में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री जाएंगे, जहां वह पूर्व मुख्यमंत्री के साथ बातचीत करेंगे। उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद बिहार के मुख्यमंत्री राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुंबई के मालाबार हिल स्थित सिल्वर ओक्स स्थित उनके आवास पर भी मुलाकात करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़