भाजपा के महिला आरक्षण के चलते पार्टी में शामिल होने का मौका मिला: निर्मला सीतारमण
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 9 2021 8:07AM
सीतारमण ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश महिला मोर्चा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें हमेशा शिकायत थी कि वह कभी भी महिला मोर्चा की सदस्य नहीं रहीं।
नयी दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि उन्हें भाजपा द्वारा लागू किये गए महिला आरक्षण के कारण ही पार्टी में शामिल होने का मौका मिला। सीतारमण ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश महिला मोर्चा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें हमेशा शिकायत थी कि वह कभी भी महिला मोर्चा की सदस्य नहीं रहीं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे हमेशा एक शिकायत थी कि मैं कभी भी महिला मोर्चा की सदस्य नहीं रही। मैंने महिला मोर्चा से बहुत कुछ सीखा है। मैं महिला आरक्षण की लाभार्थी हूं और पार्टी में प्रवेश किया।’’
एक बयान में मंत्री के हवाले से कहा गया है कि ‘‘भाजपा एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसने महिलाओं को पंचायत स्तर से लेकर उस स्तर तक 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है जहां वे आज पार्टी में हैं।’’ उन्होंने कहा कि वास्तव में पुरुषों और महिलाओं को मिलकर काम करना चाहिए और एक-दूसरे को प्रतिद्वंद्वी नहीं मानना चाहिए।#InternationalWomensDay के अवसर पर @BJP4Delhi महिला मोर्चा द्वारा आयोजित 'महिला सम्मान समारोह' में केंद्रीय मंत्री @nsitharaman जी के साथ भाग लिया।
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) March 8, 2021
इस अवसर पर सह प्रभारी @alka_gurjar जी, मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष @VanathiBJP जी व @yogitasinghbjp जी भी उपस्थित रहे।#NariShakti pic.twitter.com/ZTAcwVhdNb
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़