NCP (SP) प्रमुख शरद पवार ने भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी

Sharad Pawar
प्रतिरूप फोटो
ANI

भारत ने शनिवार को बारबाडोस में टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब जीतकर 11 साल का इंतजार खत्म किया। यह भारत का दूसरा टी20 विश्व कप था।

पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पाटी (एनसीपी एसपी) प्रमुख शरद पवार ने भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप जीतने पर रविवार को बधाई देते हुए कहा कि देश ने अब इस खेल में एक विशेष स्थान बना लिया है। भारत ने शनिवार को बारबाडोस में टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब जीतकर 11 साल का इंतजार खत्म किया। यह भारत का दूसरा टी20 विश्व कप था। 

इसे भी पढ़ें: Swati Maliwal Assault Case : उच्च न्यायालय बिभव कुमार की याचिका पर सोमवार को फैसला सुनाएगा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व प्रमुख पवार ने कहा, ‘‘अब भारत ने इस खेल में एक विशेष जगह बना ली है। जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव अच्छा खेले। राहुल द्रविड़ (कोच) ने भी हमारे खिलाड़ियों का अच्छा मार्गदर्शन किया। मैं जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई देता हूं। ’’ कप्तान रोहित शर्मा और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने पर पवार ने कहा, ‘‘मैं उन्हें बधाई देता हूं क्योंकि दोनों ने सही समय पर सही फैसला लिया है। जब आप फॉर्म में होते और तब संन्यास लेते हैं तो यह काफी अच्छा है। दोनों ने क्रिकेट की दुनिया में बहुत बड़ा योगदान दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़