प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ‘रोजगार मेले’ के तहत 71,000 कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे, कहा- कहा कि सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘रोजगार मेले’ के तहत करीब 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे और कहा कि सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया है जिससे भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद खत्म हुआ है। ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों में भी हुई हैं।
नयी दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों को लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। ‘रोजगार मेला’ देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘रोजगार मेले’ के तहत करीब 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे और कहा कि सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया है जिससे भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद खत्म हुआ है। ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों में भी हुई हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने इन नवनियुक्त कर्मियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित भी किया और उन्हें सरकारी नौकरी मिलने पर बधाई दी।
इसे भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन हो गये हैं डिप्रेशन का शिकार? फिजियोलॉजिस्ट को बुलाकर जरूरी इलाज कराया
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले मैं वॉलमार्ट के सीईओ से मिला और उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी अगले 3-4 साल में 80,000 करोड़ रुपये का निर्यात करेगी। लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सेक्टर में काम करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यह बड़ी खबर है। सिस्को के सीईओ ने मुझे यह भी बताया कि वे 8,000 करोड़ रुपये के मेड-इन-इंडिया उत्पादों के निर्यात का भी लक्ष्य बना रहे हैं... अगले सप्ताह मैं बड़ी कंपनियों के सीईओ से मिलूंगा और वे सभी भारत में निवेश करने के लिए उत्साहित हैं।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता DK Shivkumar सरकार गठन पर चर्चा के लिए आज पहुचेंगे दिल्ली
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि 2014 से पहले, देश का ग्रामीण सड़क नेटवर्क 4 लाख किलोमीटर से भी कम फैला था, लेकिन अब यह 7.15 लाख किलोमीटर से अधिक हो गया है। 2014 से पहले देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट थे। आज यह संख्या बढ़कर करीब 150 हो गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले नौ वर्षों में भारत सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज करने, ज्यादा पारदर्शी और निपष्क्ष बनाने को भी प्राथमिकता दी है। आज आवेदन करने से लेकर नतीजे आने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है।’’ मोदी ने कहा कि आज दस्तावेजों को स्व-सत्यापित (सेल्फ अटेस्ट) करना भी पर्याप्त होता है और ‘ग्रुप सी’ और ‘ग्रुप डी’ के पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार भी खत्म हो गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इन सारे प्रयासों से भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद खत्म हुआ है।’’ ये नयी भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों व मंत्रालयों के साथ ही राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों में ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक-सह-टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क-सह-टाइपिस्ट, जूनियर लेखा क्लर्क, ट्रैक मेंटेनर, सहायक अनुभाग अधिकारी, लोअर डिवीजन क्लर्क, सब डिवीजनल ऑफिसर, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, निरीक्षक, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, फायरमैन, सहायक लेखा अधिकारी, संभागीय लेखाकार, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रधानाचार्य, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, सहायक रजिस्ट्रार और सहायक प्रोफेसर आदि पदों पर हुई हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सरकार की हर योजना, हर नीति युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा कर रही है। पिछले 9 सालों में भारत सरकार ने पूंजीगत व्यय पर करीब 34 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
PM Narendra Modi to distribute about 71,000 appointment letters to newly inducted recruits in Government departments and organisations, via video conferencing. pic.twitter.com/x8bioxOPQ2
— ANI (@ANI) May 16, 2023
Every scheme of the Government of India, every policy is creating new employment opportunities for the youth. In the last 9 years, the Government of India has spent about Rs 34 lakh crore on capital expenditure: PM Narendra Modi pic.twitter.com/p7O7hPzjzD
— ANI (@ANI) May 16, 2023
अन्य न्यूज़